मटर पनीर (matar paneer recipe in Hindi)

deepikasaraswat
deepikasaraswat @saraswat

मटर पनीर (matar paneer recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 300 ग्रामपनीर
  2. 4बड़े टमाटर
  3. 2 चम्मच दही
  4. 2 चम्मचमलाई(टीस्पून)
  5. 1 चम्मचबेसन
  6. 150 ग्राम मटर
  7. 1/4 चम्मचजीरा
  8. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर
  10. 5,6 टुकड़ेकाजू
  11. 2तेजपत्ता
  12. आवश्यकतानुसारलौंग,काली मिर्च साबुत
  13. 2 चुटकीहींग पाउडर
  14. 1 बड़ा चम्मचसरसों का तेल
  15. आवश्यकतानुसारहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  16. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    जार में टमाटर का काजू, काली मिर्च और लौंग को पीसकर पेस्ट बना लें । एक कढ़ाई ले। अब कढ़ाई गैस पर गरम होने चढ़ा दे, कढ़ाई में सरसों का तेल डालें, जब तेल गरम हो जाए तो तेल में हींग जीरा हल्दी पाउडर डालें तेजपत्ता डालें अब उसमें बेसन डालें बेसन को हल्का सा भुनने के बाद उसमें टमाटर का पेस्ट डालें टमाटर को 2 मिनट भूलने के बाद उसमें दही और मलाई मिलाएं फिर इसे पकने दें और तब तक पकाएं जब तक तेल ना छोड़ दे

  2. 2

    मटर को उबाल लें,जो हमारा पेस्ट ऑयल छोड़ दें तब उसमें मटर जो उबाली हुई है उसको उस में मिक्स कर दें

  3. 3

    अब हमारी ग्रेवी में थोड़ा सा पानी डालें आवश्यकतानुसार, अब ग्रेवी में नमक आवश्यकतानुसार व अमचूर पाउडर डाले हैं

  4. 4

    पनीर के छोटे पीस कर ले इच्छा अनुसार आप किसी भी शेप में कर सकते हैं अब इस पनीर को ग्रेवी में डालें. और सब्जी को 5 मिनट पकने दें जब ग्रेवी (सब्जी) हमारे अच्छे से पक कर तैयार हो जाए। तब इसमें ऊपर से हरा धनिया डालें और सब्जी को सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
deepikasaraswat
deepikasaraswat @saraswat
पर

कमैंट्स

Similar Recipes