मटर पनीर (Matar paneer recipe in Hindi)

Neelam Gupta
Neelam Gupta @neelamguptachef0707
Delhi

#stayathome दोस्तो लॉकडाउन की वजह से बाहर से सब्जी लाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है तो मैने घर पर दूध फाड़ कर पनीर बनाया है ओर मटर तो सभी फ्रिज में स्टोर कर रखते है।

मटर पनीर (Matar paneer recipe in Hindi)

#stayathome दोस्तो लॉकडाउन की वजह से बाहर से सब्जी लाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है तो मैने घर पर दूध फाड़ कर पनीर बनाया है ओर मटर तो सभी फ्रिज में स्टोर कर रखते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगो के लिए
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 1/2 कपहल्की उबली मटर
  3. 2प्याज
  4. 4टमाटर
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1अदरक का छोटा टुकड़ा
  7. 1 कपदूध
  8. 1 बड़ा चमच मलाई
  9. स्वादानुसार मसाले
  10. स्वादानुसार नमक
  11. स्वादानुसार लाल मिर्च
  12. 1 चमचधनिया पाउडर
  13. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  15. 1/2 चम्मचलाल कश्मीरी मिर्च
  16. साबुत मसाले
  17. 1तेजपत्ता
  18. 1बड़ी इलायची
  19. 1दाल चीनी का टुकड़ा
  20. 1/2 चमचजीरा
  21. 1/4 चमचसौंफ
  22. 2-3बड़े चमच रिफाइंड तेल या घी
  23. 1 कपपनीर का पानी या सादा पानी
  24. कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आप टमाटर प्याज को मोटा मोटा अलग काट ले।हरी मिर्च अदरक भी।फिर कढ़ाई में 1 बड़ा चमच तेल डालकर साबुत मसाले डाले ओर प्याज, हरी मिर्च,अदरक को भूने। हल्का सुनहरी होने तक।

  2. 2

    अब टमाटर को भी डाले नमक हल्दी डाले और गलने तक पकाए। फिर उतार कर ठंडा होने रख दे।थोड़ा सा पानी डालकर साबुत मसाले निकाल कर पीस लेे।

  3. 3

    अब उसी कढ़ाई को धोकर पौंछ कर दोबारा से तेल गरम करें फिर पिसा मसाला डाले साबुत वाला मसाला भी फिर से मिला दे। बाकी के भी मसाले डाले।

  4. 4

    पनीर को भी काट ले।

  5. 5

    अब मसाले जब तेल छोड़ने लगे तब इसमें पनीर वाला पानी डाले और दूध भी डाले। ग्रेवी को अपने हिसाब से रखे।फिर मटर और पनीर भी डालकर थहोड़ी देर पकाए।

  6. 6

    अब इसमें मलाई भी मिला दे।और एक मिनट पकाएं। हरा धनिया मिलाए। पूरी, रोटी पराठे नान आदि किसी के साथ भी सर्व कीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Gupta
Neelam Gupta @neelamguptachef0707
पर
Delhi
Hi..I am Neelam Gupta. I am a home maker. Cooking is my passion. Always i want to make healthy food for my family.
और पढ़ें

कमैंट्स (2)

Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_19044543
आप कमाल का खाना बनाती है👏👏❣️❣️

Similar Recipes