होममेड व्हाइट चॉकलेट (homemade white chocolate recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#ws4 #व्हाइटचॉकलेट
चाॅकलेट तो सबको पसंद है। लेकिन अगर आपके पास इतना टाइम नहीं है कि आप मार्केट जाकर चाॅकलेट बनाने का सामान ला सको तो आप इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें।

होममेड व्हाइट चॉकलेट (homemade white chocolate recipe in Hindi)

#ws4 #व्हाइटचॉकलेट
चाॅकलेट तो सबको पसंद है। लेकिन अगर आपके पास इतना टाइम नहीं है कि आप मार्केट जाकर चाॅकलेट बनाने का सामान ला सको तो आप इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 - 30 मिनिट
3-4 लोग
  1. 2 बड़े चम्मचदेशी घी
  2. 3 बड़े चम्मचमिल्क पाउडर
  3. 2 बड़े चम्मचपिसी हुई चीनी
  4. 1छोटे चम्मच वनीला एसेंस
  5. 1 चुटकीभर फूड गोल्डन डस्ट (ऑप्सनल) है।

कुकिंग निर्देश

2 - 30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले हम एक बर्तन लेंगे और उसमें आधा लीटर पानी डाल देंगे।
    जब पानी उबल जाएगा तब हम बर्तन पर एक कांच का बर्तन रखेंगे।
    हम कांच के बर्तन में घी डाल देंगे।
    घी के साथ-साथ हम इसमें पिसी हुई चीनी भी डाल देंगे।
    हम इसे अच्छे से मिक्स करेंगे।

  2. 2

    अब हम घी में थोङा-थोङा मिक्स पाउडर डाल कर मिक्स करेंगे।
    हमें इसे तब तक चलाना है जब तक यह पतला ना हो जाए।
    अगर मिश्रण अभी तक सूखा है तो आप इसमें ओर घी डाल सकते है।

  3. 3

    जब मिश्रण तरल और गाढ़ा हो जाए तब हमारा मिश्रण बिलकुल तैयार है।
    अब हम सारे मिश्रण को चाॅकलेट बनाने वाले बाॅक्स में डाल देंगे।मेरे पास चॉकलेट मोल्ड था तो मैंने पहले ब्रश के मदत से डस्ट कर दी थी, मिश्रन डाल ने के एक दम हल्के हाथों से टैब कर दे ताकी एयर बबल निकाल जाए।

  4. 4

    अगर आपके पास बाॅक्स नहीं है तो आप किसी छोटे बाॅक्स या डिब्बी का इस्तेमाल कर सकते है।
    अब हम इसे 1-2 घंटे के लिए रख देंगे।
    1-2 घंटे बाद हमारी चाॅकलेट बिल्कुल तैयार है।

  5. 5

    इसे बनाना बहुत ही आसान है क्योंकि ये केवल तीन चीजों से ही बनती है। तो आप इसे जरूर ट्राई करें।

  6. 6

    मेरे दोनो बच्चो को बहुत पसंद होते है, ए
    होम मेड व्हाइट चॉकलेट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes