समा के चावल की खिचड़ी (sama ke chawal ki khichdi recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#shiv #समाचावलखिचड़ी
समा चावल की खिचड़ी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और बनाने में बहुत ही आसान है. समा के चावल और इससे बनी चीजें व्रत में खासतौर से खाई जाती है.

समा के चावल की खिचड़ी (sama ke chawal ki khichdi recipe in Hindi)

#shiv #समाचावलखिचड़ी
समा चावल की खिचड़ी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और बनाने में बहुत ही आसान है. समा के चावल और इससे बनी चीजें व्रत में खासतौर से खाई जाती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20- 25 मिनिट
3-4 लोग
  1. 1 1/2 कप समां के चावल
  2. 10-12करी पत्ता
  3. 1छोटे चम्मच काली मिर्च पाउडर
  4. 2 बड़े चम्मचमूंगफली
  5. 2 छोटा चम्मचजीरा
  6. 5हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  7. 2आलू (बारीक कटा हुआ)
  8. 2 बड़े चम्मचघी
  9. स्वादानुसारसेंधा नमक
  10. 3 कपपानी
  11. आवश्यकतानुसारथोड़े से मखाने,
  12. आवश्यकतानुसारगार्निश के लिए अनार दाना या हरी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

20- 25 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को साफ करके पानी में 5 मिनट के लिए भिगोकर रख दें.
    - समा के चावल की खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम आंच पर एक कड़ाही में घी डालकर गर्म करें.
    - घी के गर्म होते ही जीरा, हरी मिर्च और करी पत्ता डाल के तड़का लगाएं.

  2. 2

    अब मूंगफली, आलू डालकर 2 से 4 मिनट तक भूनें.
    - आलू के फ्राई होते ही समा के चावल कड़छी से अच्‍छी तरह से चलाएं और 2 मिनट तक फ्राई कर लें.अब इसमें नमक और पानी मिलाएं. एक उबाल आने पर आंच धीमी कर कड़ाही को ढककर 20 मिनट तक चावल को पकने दें और बीच-बीच में इसे जरूर चलाते रहें. तय समय के बाद आंच बंद कर दें.

  3. 3

    अब बड़े चम्मच घी गरम करे उसमे मखाने, करी पत्ता, हरी मिर्च डाल के तड़का लगा दे ऊपर से

  4. 4

    तैयार है समा के चावल के चावल खिचड़ी.
    अब अनार दाना या हरी धनिया पत्ती से गार्निश कर सकते हो,
    मैने तो अनार दाना से गार्निश के है,

  5. 5

    अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट प्लीज

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes