फूलगोभी की तेहरी (phool gobi ki tehri recipe in Hindi)

Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152

#Mereliye
जोधपुर, राजस्थान
वैसे तो चावल में सब्जियां डाल कर हम सभी बनाते हैं, लेकिन मेरी पसंद है खूब सारी गोभी और खूब सारे प्याज़ डाल कर बनाई गई तेहरी। हम महिलाएं हमेशा दूसरों की पसंद को खुद से ज्यादा महत्व देती हैं, परन्तु कभी कभी खुद की पसंद का कुछ करना अच्छा लगता है।आज मैंने ज्यादा गोभी की तेहरी बनाईहै।

फूलगोभी की तेहरी (phool gobi ki tehri recipe in Hindi)

#Mereliye
जोधपुर, राजस्थान
वैसे तो चावल में सब्जियां डाल कर हम सभी बनाते हैं, लेकिन मेरी पसंद है खूब सारी गोभी और खूब सारे प्याज़ डाल कर बनाई गई तेहरी। हम महिलाएं हमेशा दूसरों की पसंद को खुद से ज्यादा महत्व देती हैं, परन्तु कभी कभी खुद की पसंद का कुछ करना अच्छा लगता है।आज मैंने ज्यादा गोभी की तेहरी बनाईहै।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35मिनट
3लोग
  1. 600 ग्रामफूलगोभी
  2. 3/4गिलासगिलास
  3. 2बड़े प्याज
  4. 2आलू
  5. 1/4बाउल मटर
  6. 1टमाटर
  7. 2 टी स्पूनलहसुन का पेस्ट
  8. 1हरी मिर्च, थोड़ा धनिया पत्ती
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  12. 1 चम्मच साबुत गरममसाला
  13. 1/2 चम्मच नपिसा गरममसाला
  14. 2 बड़े चम्मचतेल या आवश्यकता अनुसार

कुकिंग निर्देश

35मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को साफ धोकर आधे घंटे के लिए भिगो दें।

  2. 2

    फूलगोभी को साफ करके बड़े टुकड़ों में काटें और गरम पानी में थोडा नमक व आलू गोभी व मटर डाल कर दो मिनट उबाल लें। फिर छान कर रखें।

  3. 3

    एक कड़ाही में तेल गरम करके प्याज़ सुनहरा करके निकाल लें।गोभी,आलूऔर मटर को भी सुनहरा तल कर निकाल लें।

  4. 4

    साबुत गरममसाला व सूखे मसाले निकाल लें।

  5. 5

    एक कड़ाही में तेल गरम करके साबुत गरममसाला डाल कर प्याज़ डालें।फिर सूखे मसाले और लहसुन पेस्ट डाल कर पकाएं।डेढ़ गिलास पानी डालें।उबल जाएं तब चावल डाल दें।

  6. 6

    चावल आधे पक जाएं तब सब्जियों को डाल कर ढक्कन ढ़क दें।टमाटर हरी मिर्च व धनिया पत्ती काटकर डाल दें।पिसा गरममसाला डाल दें।

  7. 7

    लीजिये तैयार है मेरे लिए मेरी पसंद की तेहरी।आप भी बना कर खायें और खिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152
पर

कमैंट्स (2)

Similar Recipes