चटपटी आलू टिक्की चाट(chatapti aloo tikki chaat recipe in hindi)

Satya Pandey
Satya Pandey @Satya87cook_25906517
Goa
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
6लोग
  1. टिक्की बनाने के लिए
  2. आवश्यकता अनुसारतेल आवश्यकतानुसार
  3. 6उबले हुए आलू
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. स्वादानुसारनमक स्वाद अनुसार
  6. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  7. स्वादानुसारहरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 4 बड़े चम्मचकॉर्न फ्लोर
  9. चाट बनाने के लिए
  10. 1 कटोरीदही फेटी हुई
  11. 1 बड़े चम्मचटोमेटो सॉस
  12. स्वाद अनुसारधनिया पत्ती की चटनी
  13. 1 चम्मचभुनी हुई जीरा गोलकी का पाउडर
  14. 1 चम्मचकाला नमक
  15. आवश्यकता अनुसारहल्दीराम का सेव

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    आलू को अच्छी तरह से छीलकर कद्दूकस कर लें, अब इसमें एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर, आवश्यकतानुसार नामक,,अब इसमें बारीक कटी हुई धनिया पत्ती और बारीक कटी हुई हरी मिर्ची डालकर अच्छी तरह से मिला है और इसमें 4 चम्मच कॉर्नफ्लोर डालें कॉर्न फ्लोर डालकर इसको एक अच्छा सा डोग बनाकर तैयार कर ले,आलू हमारे हाथों में चिपकेगी, हाथ में ना चिपके इसके लिए हम एक दो चम्मच तेल इस्तेमाल करें,

  2. 2

    आलू टिक्की का ढोंग बनकर तैयार है, अब हम अपने हाथ पर तेल लगाएंगे, उसे टिक्की का सेप देंगेअब आलू टिक्की का टिक्की बन कर हमारी तैयार हो गई है,

  3. 3

    फाईपैन में 4 चम्मच तेल डालगे, उसमें हम अपने बने हुए टिक्की डालेंगे,टिक्की को उलट-पुलट कर दोनों तरफ से फ्राई करेंगे अब इसे एक प्लेट में निकाल कर रखेंगे,

  4. 4

    अब हम आलू टिक्की सब करने के लिए हमें इन सारी चीजों की जरूरत पड़ेगी

  5. 5

    हम सेविंग प्लेट में पहले आलू टिक्की रखेंगे, उसके बाद हम खट्टी मीठी दही डालेंगे, फिर हल्की सी खट्टी मीठी टमाटर की चटनी डालेंगे, इसके बाद तिखी सी धनिया पत्ती की चटनी डालेंगे, अब जीरा गोलकी का पाउडर डालेंगे काला नमक डालगे,थोड़ी सी लाल मिर्च पाउडर डालेंगे, अब इसमें बारीक कटी हुई धनिया पत्ती डालिए सेव डालिए

  6. 6

    अब हमारी चटपटी आलू टिक्की बनकर तैयार है इसमें हम अनार के दाने भी डाल सकते हैं,

  7. 7

    यह हल्की-फुल्की भुख में जल्दी से चटपटी आलू टिक्की बनकर तैयार हो जाती है और यह बच्चों को काफी अच्छा लगता है, 😋 मेरी आलू टिक्की आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं😋😋😋😋😋😋😋

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Satya Pandey
Satya Pandey @Satya87cook_25906517
पर
Goa

Similar Recipes