चटपटी आलू टिक्की चाट (Chatpati aloo tikki chaat recipe in Hindi)

Harsimar Singh
Harsimar Singh @cook_23491881

#chatori
चाट का नाम सुनते ही सब के मुंह में पानी आ जाता है lबारिश का मौसम हो और खट्टी मीठी चटपटी चाट सामने आ जाए तो मजा ही आ जाता है l हरी चटनी, इमली की चटनी, दही और ढेर सारे खट्टे मीठे मसाले के साथ बनी इस चाट का स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है |

चटपटी आलू टिक्की चाट (Chatpati aloo tikki chaat recipe in Hindi)

#chatori
चाट का नाम सुनते ही सब के मुंह में पानी आ जाता है lबारिश का मौसम हो और खट्टी मीठी चटपटी चाट सामने आ जाए तो मजा ही आ जाता है l हरी चटनी, इमली की चटनी, दही और ढेर सारे खट्टे मीठे मसाले के साथ बनी इस चाट का स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. टिक्की के लिए
  2. 6-7उबले आलू
  3. 1 बड़ा चम्मच कॉर्नफ्लोर
  4. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  5. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. आवश्यकता अनुसारतेल
  8. चाट बनाने के लिए
  9. 1 कटोरीतैयार छोले
  10. 3-4 चम्मचइमली की चटनी
  11. 3-4 चम्मचहरी चटनी
  12. 1बड़ा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  13. 1बडा़ टमाटर बारीक कटा हुआ
  14. 3-4 चम्मचहरी धनिया बारीक कटी हुई
  15. 4-5 चम्मचसेव
  16. 1 चम्मचचाट मसाला
  17. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  18. 1/2 चम्मचकाला नमक
  19. 1/2 छोटा चम्मच या स्वाद अनुसारनमक
  20. 1 कटोरीफेंटा हुआ दही (1/2 चम्मच शक्कर मिक्स कर लें|)

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    आलू को मसाला लें | अब इसमें नमक, मिर्च, हल्दी और कॉर्नफ्लोर मिला लें| इसे अच्छे से मिक्स करें| बराबर भागों में बांट कर इसे टिक्कियों का शेप दे दें| एक पैन लें, उस में तेल डाल कर गर्म करें और इन टिक्कियों को शैलो फ्राई/ डीप फ्राई कर लें| जब टिक्कियां दोनों तरफ से सुनहरी और क्रिस्पी हो जाए, तब इन्हें प्लेट में निकाल लें| इस प्रकार सारी टिक्कियां तैयार कर लें|

  2. 2

    जिस समय चाट बनानी हो उस समय पैन को वापस से गर्म करें| उसमें दो टिक्की रखें,उसके ऊपर कटे हुए टमाटर, प्याज डालें| मिर्च और थोड़ा नमक डालें |इसे झारे की सहायता से तोड़ें और मिक्स करें|

  3. 3

    इसे सर्विंग प्लेट में निकाल लें|इसके ऊपर गरम-गरम छोले, हरी चटनी,इमली की चटनी,थोड़ा प्याज, दही,हरा धनिया,चाट मसाला, काला नमक, जीरा पाउडर डालें | सबसे ऊपर बारीक सेव डालकर गरमा गरम सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harsimar Singh
Harsimar Singh @cook_23491881
पर

Similar Recipes