देशी काले चने की सब्जी (desi kale chane ki sazji recipe in hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
४ लोग
  1. 100 ग्रामकाले चने
  2. 3आलू
  3. 2 बड़े प्याज
  4. 5-6लहसुन की कलियां
  5. 1" अदरक
  6. 2 बड़े टमाटर
  7. १ टी स्पून जीरा
  8. 3-4काली मिर्च
  9. 2 तेज पत्ते
  10. 2टुकड़े दालचीनी
  11. 2-3लौंग
  12. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मच मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मच गरम मसाला
  15. 1 चम्मच मैगी मसाला
  16. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती
  17. 1 गिलास पानी
  18. 2 बड़े चम्मच तेल सरसों का

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम चना और आलू को कुकर में उबाल लेंगे और आलू प्याज़ अदरक लहसुन सभी को छील कर कट कर लेंगे। कड़ाही गैस पर रखेंगे तेल गर्म हो जाए तब सूखे कड़े मसाले से तड़काएंगे फिर कटे प्याज़ डालकर भूनेगे।

  2. 2

    इसके पश्चात सिर्फ चना को डालकर भूनेंगे। अदरक लहसुन का पेस्ट डालेंगे और अच्छे से भुन लेंगे।

  3. 3

    अब टमाटर डालेंगे साथ में नमक स्वादानुसार डालकर पकने देंगे, और आलू को डालकर भूनेंगे।

  4. 4

    सूखे मसाले डालकर भून लेंगे ढक कर पकने देंगे। और एक गिलास पानी डाल देंगे ।

  5. 5

    जब उबल जाय १ टी स्पून मैगी मसाला डालकर फिर से पकने दें।

  6. 6

    अब एक बाउल में निकाल लेंगे।

  7. 7

    ऊपर से धनिया पत्ती डालकर सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes