रंगीले गोलगप्पे (rangeele golgappe recipe in Hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#fm2

होली आने वाली है तो गोलगप्पे तो बनाने तो ज़रूरी है क्योंकि गोलगप्पे के बिना होली अधूरी है।
लेकिन आज हम गोलगप्पे तो बनाएँगे लेकिन मीठे और रंगबिरंगे जो कि होली के त्योहार को और भी बढ़िया बनाएँगे।
अगर हमारे पास गोलगप्पे पहले से तैयार है तो ये बहुत जल्दी बन जाएँगे।

रंगीले गोलगप्पे (rangeele golgappe recipe in Hindi)

#fm2

होली आने वाली है तो गोलगप्पे तो बनाने तो ज़रूरी है क्योंकि गोलगप्पे के बिना होली अधूरी है।
लेकिन आज हम गोलगप्पे तो बनाएँगे लेकिन मीठे और रंगबिरंगे जो कि होली के त्योहार को और भी बढ़िया बनाएँगे।
अगर हमारे पास गोलगप्पे पहले से तैयार है तो ये बहुत जल्दी बन जाएँगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनिट
  1. 8-10गोलगप्पे
  2. 1 कटोरीठंडी मलाई
  3. 2 गिलास दूध
  4. 1-2 कप कटे मिश्रित फल
  5. 2-3 चम्मच कटे मेवे
  6. 3-4 चम्मच कटी गुलाब की पंखुडियाँ
  7. आवश्यकता अनुसारसजाने के लिए सिल्वर बॉल
  8. 1 चम्मच गुलाब का शरबत
  9. 1 चम्मच पान शरबत
  10. 1 चम्मच केसर शरबत
  11. 3-4 चम्मच कंडेंसड मिल्क

कुकिंग निर्देश

१५ मिनिट
  1. 1

    सारी सामग्री को इकट्ठा कर लें।

  2. 2

    दूध में कंडेंसड मिल्क मिला क़र ३ हिस्सों में बाँट कर एक में गुलाब का शरबत, एक में पान शराबत और एक में केसर शरबत मिला देंगे।

  3. 3

    तैयार दूध को छोटे गिलास में डाल देंगे।

  4. 4

    गाढ़ी मलाई में तीन जगह पर अलग तीनों शराबत की ५/६ बूँदे डाल देंगे और मलाई क़ो अलग अलग गोलप्पे पर लगा देंगे
    इनके अंदर कटे फल और मेवे भार देंगे और तैयार दूध के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes