फलाहारी फ़्रूट कस्टर्ड (बिना दूध और कस्टर्ड पाउडर) (Falahari fruit custard recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#sn2022

आज हम कस्टर्ड की ऐसी रेसिपी बना रहे है जिसे व्रत के दिनो में खाया जा सकता है।
इसको बनाने के लिए किसी भी प्रकार का कस्टर्ड पाउडर या दूध का इस्तेमाल नहीं किया है।
इसमें चीनी या किसी प्रकार के मीठे का प्रयोग नहीं किया है।
इसको ठंडा ठंडा खाने में बहुत ही आनंद आता है।
इसको फटाफट बनाया जा सकता है।
इसको बनाने के लिए अपनी पसंद के कोई भी फ़ल इस्तेमाल कर सकते है।

फलाहारी फ़्रूट कस्टर्ड (बिना दूध और कस्टर्ड पाउडर) (Falahari fruit custard recipe in hindi)

#sn2022

आज हम कस्टर्ड की ऐसी रेसिपी बना रहे है जिसे व्रत के दिनो में खाया जा सकता है।
इसको बनाने के लिए किसी भी प्रकार का कस्टर्ड पाउडर या दूध का इस्तेमाल नहीं किया है।
इसमें चीनी या किसी प्रकार के मीठे का प्रयोग नहीं किया है।
इसको ठंडा ठंडा खाने में बहुत ही आनंद आता है।
इसको फटाफट बनाया जा सकता है।
इसको बनाने के लिए अपनी पसंद के कोई भी फ़ल इस्तेमाल कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनिट
  1. 2पके केले
  2. 10-12बादाम साबुत
  3. २-३ चम्मच कटे मेवे
  4. 1आम
  5. 1सेब
  6. 1 नाशपाती
  7. 1कीवी
  8. आवश्यकतानुसारसजाने के लिए गुलाब का शरबत

कुकिंग निर्देश

२५ मिनिट
  1. 1

    सभी फलों को अच्छी तरह से धो कर छील लें और बारीक काट लें।

  2. 2

    मिक्सी के छोटे जारमें बादाम डाल कर १-२ चम्मच पानी के साथ बारीक पीस लें।

  3. 3

    अब दोनो केले छील कर टुकड़े कर के जार में डाल कर पीस लें।

  4. 4

    पिसे केले के मिश्रण को एक बड़े बोल में डाल दें।
    इसमें सभी कटे फ़ल डाल दें।

  5. 5

    सभी को अच्छी तरह मिला दें।
    अब इसको ठंडा कर लें।
    ऐन
    अब गिलास में १/२ चम्मच गुलाब का शरबत डाल दें

  6. 6

    इन गिलास में तैयार फ़्रूट कस्टर्ड डाल दें।
    कटे मेवे से सजा दें।

  7. 7

    मज़ेदार,स्वादिष्ट और पौष्टिक कस्टर्ड तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes