दही भल्ला(dahi bhalla recipe in hindi)

Sophia
Sophia @Sophia10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
चार लोग
  1. 1 कपउड़द दाल
  2. 2 चम्मचमूंग दाल
  3. 1 टुकड़ाअदरक
  4. 1 चम्मचकिशमिश
  5. 1 चम्मचकाजू
  6. 1 कपइमली चटनी
  7. 1 चम्मचजीरा भुना
  8. स्वादानुसारनमक
  9. स्वादानुसार् पुदीना पाउडर
  10. स्वादानुसार् लाल मिर्च
  11. स्वादानुसार् काली मिर्च

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    उड़द और मूंग दाल को धो कर भिगो दें
    फिर उसको बहुत कम पानी डाल कर पीस लें उसमें अदरक कद्दूकस करके मिक्स करें काजू और किशमिश मिक्स करें।

  2. 2

    दाल को अच्छे से फेंटे जितना फैंटेंगे उतना अच्छे भल्ले बनते हैं

  3. 3

    तेल गर्म करें और उसमें भल्ले फ्राई करें और उसको पानी में डाल देंजब भल्ले फूल जाए उसको पानी से निकाल लें।

  4. 4

    अब दही को फेंट लें औरउसमें भल्ले डालें सब मसाले डालकर उसमें चटनी डाल कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sophia
Sophia @Sophia10
पर

Similar Recipes