दही भल्ला (dahi bhalla recipe in Hindi)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

रुई की तरह मुलायम और स्वादिष्ट दही भल्ला।

#cj #week1(white ) :——दोस्तों ख़ास मौका पर होली, दशहरा और दीपावली की शुभ अवसर पर विशेष रूप से पारंपरिक व्यंजनों मे दही भल्ला का नाम सबसे पहले आता है। दही भल्ला का ऐतिहासिक पारूप काफी पुरानी है, 18वीं शताब्दी में मुगलों खानसामाओ नें पाचन में सुधार के लिए दही, जड़ी बूटियों, मसालों का उपयोग कर के मुग़ल रसोई में इस व्यंजन को तैयार किया था। इसे अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है मराठी में दही वड़े, हिन्दुस्तान मे दही बड़ा, पंजाब में दही भल्ला, तमिल में थायर वडाई, मलयालम में थीरू वड़ा,तेलुगु में पेगुरू वड़ा, और बंगाल में दोई बोरा, अथार्त कहने का तात्पर्य यह है कि इसे समूचे देश में बनाई जाती हैं और ये बहुत स्वादिष्ट होती हैं।दही वड़ा एक प्रकार की चाट हैं। जो कर्नाटक,भारत से भारतीय उपमहाद्वीप से उतपन्न होती है और पूरे दक्षिण एशिया में लोकप्रिय हो गई हैं।

दही भल्ला (dahi bhalla recipe in Hindi)

रुई की तरह मुलायम और स्वादिष्ट दही भल्ला।

#cj #week1(white ) :——दोस्तों ख़ास मौका पर होली, दशहरा और दीपावली की शुभ अवसर पर विशेष रूप से पारंपरिक व्यंजनों मे दही भल्ला का नाम सबसे पहले आता है। दही भल्ला का ऐतिहासिक पारूप काफी पुरानी है, 18वीं शताब्दी में मुगलों खानसामाओ नें पाचन में सुधार के लिए दही, जड़ी बूटियों, मसालों का उपयोग कर के मुग़ल रसोई में इस व्यंजन को तैयार किया था। इसे अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है मराठी में दही वड़े, हिन्दुस्तान मे दही बड़ा, पंजाब में दही भल्ला, तमिल में थायर वडाई, मलयालम में थीरू वड़ा,तेलुगु में पेगुरू वड़ा, और बंगाल में दोई बोरा, अथार्त कहने का तात्पर्य यह है कि इसे समूचे देश में बनाई जाती हैं और ये बहुत स्वादिष्ट होती हैं।दही वड़ा एक प्रकार की चाट हैं। जो कर्नाटक,भारत से भारतीय उपमहाद्वीप से उतपन्न होती है और पूरे दक्षिण एशिया में लोकप्रिय हो गई हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
4सदस्य के लिए
  1. 500 ग्राम उड़द की दाल
  2. 1/2 कटोरी मूंग की दाल
  3. 2-3 चम्मचघिसा हुआ अदरक
  4. 1 चम्मचबारीक कटी हुई हरी मिर्च
  5. 1 कपबारीक कटी हुई धनिया पत्ता
  6. 2-3 चम्मचदरदरा कुटी हुई जीरा और गोल्की
  7. 1/2 छोटी चम्मचहींग
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 कपबारीक कटी हुई सूखा मेवा
  10. आवश्यकतानुसार सरसों का तेल गरम
  11. आवश्यकतानुसार गाढ़ी मीठी दही
  12. आवश्यकतानुसार आवस्यकता अनुसार काला नमक
  13. आवश्यकतानुसार भुना जीरा पाउडर
  14. आवश्यकतानुसार इमली की खट्टी मीठी चटनी
  15. आवश्यकता अनुसार कश्मीरी मिर्च पाउडर
  16. 2-3 चम्मचअनार दाना

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूंग और उड़द की दाल को अच्छी तरह से धो कर फूलने के लिए पानी में डाल दे ।

    फुल जाने के बाद मिक्सी में बिना पानी के पीस लें ।
    अब नमक, दरदरा कुटी हुई जीरा और गोल्की पाउडर, सूखा मेवा,बारीक कटी हुई हरी मिर्च एक चम्मच, घिसा हुआअदरक एक और धनिया पत्ता डाल कर मिला ले ।

  2. 2

    अब कराही में सरसों का तेल गर्म करें।
    अब हाथ में पानी लगाकर भल्ले बना लें और गैस की फलेम लो से मीडियम होनी चाहिए।
    आपकी भल्ला जब तक कि निचली सतह से सुनहरा ना हो जाए, तब तक नहीं पलटें और कल्छी से गर्म तेल ऊपर से सभी भल्ले पर डालते जाए।और दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तले।
    (नोट)—भल्ले को बिना पलटें हुए गरम तेल डालने से वह फूल कर हल्की और रुई की तरह मुलायम हो जाती हैं।

  3. 3

    अब एक पैन में पानी में नमक एक चम्मच डालकर उबालें और तले हुए भल्ले को गर्म पानी में डाल कर दे।

  4. 4

    अब गर्म पानी से निकाल कर ठंडा पानी में डाल दे। उससे दो फायदे होगें एक तो भल्लो से अतिरिक्त तेल निकल जाते हैं और दुसरा मुलायम हो जाती हैं।
    अब गाढ़ी दही को छन्नी से छान लें ।

  5. 5

    अब भल्ले को पानी से निकाल कर हाथ से दबा कर पानी निकाल ले और दही से पूरी तरह से कभर कर काला नमक, मिर्च पाउडर और जीरा पाउडर बराबर मात्रा में छिडक दें।

  6. 6

    अब बारी है उसकी, जिसका सभी को हैं इन्तजार। जी हां दोस्तों चटपटी चटनी की, तो देर किस बात की भललो के उपर इमली की चटनी डालें और कुछ अनार के दाने डाले ।

  7. 7

    अब अपनी भल्ला पूरी तरह से तैयार हैं। इसे सर्विग प्लेट में निकाल ले और सर्व करें।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes