स्पाइसी पनीर अंगारा (Spicy paneer angara recipe in hindi)

Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @ascil123456
Surat

#AWC #AP2👉 घर पर बनाए होटल जैसी स्वादिष्ट स्पाइसी पनीर अंगारा

.👉हर मौके पर पनीर तो बनता ही है...पनीर की बहुत डिश बनती है ....और पनीर किचन की शान है

👉तो क्यू न पनीर को बनाते है कुछ ऐसे स्वाद से भरपूर....जिसका स्वाद मुँह में घुल जाएगा क्योंकि इसमें Maggi Masala E Magic और Maggi Magic Cube का सीक्रेट तड़का है जो इस सब्जी को एक न भूलने वाला स्वाद देता है तो आइए बनाते है Spicy Paneer Angara🌶️

स्पाइसी पनीर अंगारा (Spicy paneer angara recipe in hindi)

#AWC #AP2👉 घर पर बनाए होटल जैसी स्वादिष्ट स्पाइसी पनीर अंगारा

.👉हर मौके पर पनीर तो बनता ही है...पनीर की बहुत डिश बनती है ....और पनीर किचन की शान है

👉तो क्यू न पनीर को बनाते है कुछ ऐसे स्वाद से भरपूर....जिसका स्वाद मुँह में घुल जाएगा क्योंकि इसमें Maggi Masala E Magic और Maggi Magic Cube का सीक्रेट तड़का है जो इस सब्जी को एक न भूलने वाला स्वाद देता है तो आइए बनाते है Spicy Paneer Angara🌶️

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4लोग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 2प्याज़
  3. 1प्याज़ टुकड़ों में कटा
  4. 5-7पीस बड़ी कटी शिमला मिर्च
  5. 2टमाटर बड़े
  6. 8-10काजू (ग्रेवी के लिए)
  7. 2तेज पत्ता
  8. 2लौंग
  9. 1 छोटी चम्मचमैगी मसाला -ए -मैजिक
  10. 1 बड़ी चमच लाल मिर्च
  11. 1 छोटी चम्मचहल्दी,
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  15. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  16. 3 बड़ा चम्मच बटर
  17. 1/2 कपदही
  18. 1 चम्मचसरसो का तेल
  19. 1 छोटी चम्मचनींबूका रस

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पनीर को बड़े टुकड़ों में काट लें
    ग्रेवी के लिए----
    दही में नमक, लाल मिर्च, गरम मसाला,सरसों का तेल,नींबूका रस,मैगी मसाला डालकर फेट ले व पनीर क्यूब,प्याज़ व शिमला मिर्च डालकर 1/2घंटे के लिए फ्रीज़ में रख दे।
    एक कड़ाही में पानी गरम करके प्याज़ को 5 मिनट उबाले व निकाल ले।

  2. 2

    उसी पानी में 8-10 काजू, टमाटर औरइलायची मिलाकर 3 मिनट उबाले।
    अब पानी से निकाले ठंडा होने पर मिक्सी में पीस ले।
    एक कढ़ाही में 2 बड़ा चम्मच बटर गरम करके जीरा,हरी मिर्च (लंबी कटी) डाल दे

  3. 3

    अब एक दूसरी कढ़ाही में 1 चम्मच बटर गरम करके तैयार दही वाले पनीर,प्याज़ व शिमला मिर्च को 3-4 ऊपर निचे करके भून ले।
    तैयार ग्रेवी में मिला दे। व् 5 मिनट धीमी आँच पर पकाये।
    हरे धनिये से सजाये।

  4. 4

    अब प्याज़,टमाटर की ग्रेवीं डालकर 5 मिनट पकने दे ।अब दूध मिलाकर 3-4मिनट पकाये। सभी मसाले मिला दे।
    जब ग्रेवी घी छोड़ने लगे तब कसूरी मेथी मिला दे।
    अब चीनी मिला दे। चीनी डालने से एक बहुत अच्छा फ्लेवर आता है।
    आपकी ग्रेवी तैयार है ।

  5. 5

    स्मोकी फ्लेवर के लिए एक कोयले को गैस पर गर्म करें। फिर एक कटोरी में रख कर पनीर की सब्जी पर रखे । उसके बाद ऊपर से एक चम्मच घी डालकर ढक्कन लगा दे।

    हमारा स्पाइसी पनीर अंगारा सर्व करने के तैयार है

    तैयार पनीर को नान या तंदूरी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @ascil123456
पर
Surat
  मैं प्रीतम मेहता कोठारी खान-पान के शौकीन प्रदेश गुजरात -सूरत की निवासी शौर्य,संस्कृति की धरती राजस्थान में जन्मी और पली बड़ी हुई । मेरा खाना बनाने और खिलाने के शौक कॉलेज के समय से ही था पर ना जाने कब ये मेरा जुनून बन गया पता ही नहीं चला।वैसे मेरी सबसे पहली टीचर मेरी प्यारी माँ ही ही जिन्होंने मुझे कुकिंग की सारी ए बी सी डी सिखाई और व्यंजन बनाने की सारी बारीकियों को हर बार हर व्यंजन बनाते समय बताती थी। चूंकि राजस्थान और वो भी जोधपुर जिसका खान-पान पूरे विश्व में अपने स्वाद और विविधता के लिए प्रसिद्ध है में हर तीज-त्योहार में घर में कई व्यंजन बनते थे जिनसे मैंने खूब सीखा और फिर बनाया और मेहमानों को खिलाया भी और हर बार एक ही बात सुनने को मिलती थी "लाजवाब'उसके बाद तो हर नई रेसिपी को सीखना और उसको बनाना और सबको खिलाना जैसे रोज का काम हो गया चाहे किसी भी प्रदेश की हो!!फिर कुकिंग के इस सफर में मई 2018 में  Cookpad का साथ मिला जंहा पर मानो रेसिपियों का खजाना सा था। Cookpad से बहुत प्रान्तों की हजारों रेसिपियों को जाना और समझा और मेरी खुद की भी सेकड़ो रेसिपी पोस्ट की जिसको इसके सदस्यों ने खूब सराहा और पसंद किया और बनाया ।Cookpad एक सीखने और सीखाने का बहुत अच्छा और बड़ा प्लेटफार्म है जंहा मैंने बहुत एन्जॉय किया है और Cookpad की वजह से मुझे एक नई पहचान मिली है और मुझमें और ज्यादा आत्मविश्वास की अनुभूति हो रही है।मैं समझती हूँ कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है और दूसरा कि सीखने की कोई उम्र नहीं है । सफलता एक बार में ही नहीं मिलती हर कार्य के लिए सतत प्रयास जरूरी है।मित्र और मेहमान हमेशा पूछते है कि आपकी हर रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट क्यों होती है और स्वाद भी उम्दा और सबसे अलग तो इसका कुछ राज है जैसे व्यंजन बनाने की सही और सभी सामग्री जरूरी ,उसको बनाने का सही तरीका होना और उसको पकाने की बारीकियों को समझते हुए सही टाइमिंग होना, और उसका फाइनल प्रजेंटेशन बेहतरीन होना ताकि खाने वाला मन से खाये।शुभकामनाएंप्रीतम मेहता कोठारीसूरत
और पढ़ें

Similar Recipes