गट्टे की सब्जी (gatte ki sabzi recipe in Hindi)

Rita Panchal Dua
Rita Panchal Dua @Cook0310200310
Delhi

दोस्तो मैन बिना प्याज़ लहसुन की सब्जी बनाई है,आप लोगो कोलहसुन प्याज़ खा ना है तो आप लौंग प्याज़ को फ्राई कर लेना और पेस्ट बना के डालना।#AWC #AP2

गट्टे की सब्जी (gatte ki sabzi recipe in Hindi)

दोस्तो मैन बिना प्याज़ लहसुन की सब्जी बनाई है,आप लोगो कोलहसुन प्याज़ खा ना है तो आप लौंग प्याज़ को फ्राई कर लेना और पेस्ट बना के डालना।#AWC #AP2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
3 लोगो के लिए
  1. 2 कपबेसन,
  2. 1चम्मच जीरा,
  3. स्वाद अनुसारनमक ,
  4. 1 चम्मच धनिया पाउडर,
  5. 2लौंग,
  6. 1 इलायची
  7. ,4-5 काली मिर्च,
  8. 1 तेजपत्ता,
  9. 1छोटा टुकड़ा दालचीनी का,
  10. स्वाद अनुसारलाल मिर्च
  11. 1/2 चम्मच हल्दी
  12. 1चम्मच गरम मसाला
  13. 2 चम्मचदही,
  14. 1चम्मच मूंगफली,
  15. 2 टमाटर,
  16. 1चम्मचथोडी सी अजवाइन,
  17. 1चम्मचअदरक
  18. 2,हरीमिर्च,
  19. 2 चम्मचपनीर किसा हुआ,
  20. 1 उबला आलू,
  21. 1 चम्मच कसूरी मेथी,
  22. 1 चम्मच हराधानिया,
  23. आवश्यकतानुसार फ्राई करने के लिए तेल,
  24. आवश्यकतानुसार कुकिंग करने के लिए ऑयल।
  25. आवश्यकतानुसार हींग।

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    बेसन ले इसमें हल्दी, लालमिर्च, जीरा,अजवाइन, नमक, कस्तूरीमेथी,हींग,ऑयल डाले।

  2. 2

    इस मे पनीर आलू भी डाल दे।और आटा गूंथ लें।

  3. 3

    अब इस के छोटे छोटे बोल बनाये ओर स्टीम दे।अब

  4. 4

    स्टीम देने के बाद इसको फ्राई करें।अब एक कड़ाई मैं तेल डालें उसमे खड़े मसाले डाले

  5. 5

    अब हींग,जीरा भी डाले।अब टमाटर, मूंगफली, अदरक हरीमिर्च का पेस्ट बनाएं।और

  6. 6

    कड़ाई में डाले।अब सारे मस डाले ओर अच्छे से भुने।जब तेल छोड़ने लगे मसाला टैब इस मे,

  7. 7

    दही डाले।दही डालते वक़्त गैस बंद कर दे।ताकि दही अच्छे से मिक्स हो जाये।अब गैस ओन करे और मसाला पकाये।

  8. 8

    अब इस मे गट्टे का उबला पानी डाले। उस को फेकना मत।अब गट्टे डाले,ओर थोडा ओर पानी डाल के पकाये।

  9. 9

    जब सब्जी बन जाये तो आप इस मे लालमिर्च ओर सुखिलालमिर्च का तड़का लगा सकते हो।फिर हरे धनिये से सजा के सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita Panchal Dua
Rita Panchal Dua @Cook0310200310
पर
Delhi
My hobbi cooking, I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes