गट्टे की सब्जी (gatte ki sabzi recipe in Hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#Winter4
ये गट्टे की सब्जी सबसे अलग बनाए है मैने पसंद आए तब आप भी ट्राय करे

गट्टे की सब्जी (gatte ki sabzi recipe in Hindi)

#Winter4
ये गट्टे की सब्जी सबसे अलग बनाए है मैने पसंद आए तब आप भी ट्राय करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 minit
2 सर्विंग
  1. बेसन के गट्टे बनाने के लिए
  2. 1बाउल बेसन
  3. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 चम्मचघी
  6. 1 चम्मचऑयल
  7. 3 चम्मचदही
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1/4 चम्मच जीरा
  10. 1/4 चम्मचअजवाइन
  11. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  12. 1/2 चम्मचसौंफ
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. ग्रेवी के लिए
  15. 2प्याज़
  16. 1टमाटर
  17. 1हरी मिर्च
  18. 4-5लहसुन की कलियां
  19. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  20. 1बाउल दही
  21. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  22. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  23. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  24. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  25. आवश्कता अनुसारफ्राई करने के लिए ऑयल

कुकिंग निर्देश

30 minit
  1. 1

    सबसे पहले जीरा,अजवाइन,सौंफ ओर साबुत धनिया सबको दरदरा कूट ले ओर एक बर्तन में बेसन ले

  2. 2

    अब बेसन मे नमक,ओर सब खड़े मसाले जो हमने दरदरा कुटा है वो,हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर ओर घी डाले ओर ऑयल डाले

  3. 3

    अब उसमे दही डाल के आते को गुथ ले थोड़ा सा पानी लेके ओर 5 मिनिट के लिए ऐसे है रख दे ओर एक पैन में पानी गरम करने रखे

  4. 4

    अब उसमे नमक ओर ऑयल डाल के पानी को उबले अब गट्टे के आटे को मसले ओर सॉफ्ट बना ले बाद में उसके गट्टे बनाके पानी में डाल दे

  5. 5

    अब 10-12 मिनिट उबले ओर गट्टे पानी में ऊपर आ जाए ओर उसके ऊपर बबल्स आए तब तक उबालना है ओर फिर उसे ठंडे होने के बाद काट ले

  6. 6

    अब अगर आप चाहो तो गट्टे को फ्राई करे बरना ऐसे ही रखे मैने गट्टे को फ्राई किया है अब एक पैन में ऑयल ले ओर गरम करे

  7. 7

    अब टमाटर, हरी मिर्च,अदरक ओर लहसुन को क्रश करले

  8. 8

    अब दही ले ओर उसमे हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर ओर कसूरी मेथी डाल कर अच्छे से मिक्स करे

  9. 9

    अब गरम करने रखा था उस ऑयल में प्याज़ डाल कर सोते करे ओर उसमे टोमेटो पियरी डाल के नमक डाल के उबले

  10. 10

    अब जब ऑयल छुटने लगे तब उसमे मसाला दही जो बनाया है वो डाल दे ओर पकाए 1 मिनिट के लिए अब उसमे हमने जो गट्टे उबले थे वो पानी डाल कर उबले

  11. 11

    अब उसमे फ्राई गट्टे डाल कर उबले ओर अब गेस बंध करके ऊपर से घी डाल कर ढांक कर 5 मिनिट के लिए रखे

  12. 12

    अब हरे धनिए से गार्निश करके सर्विंग डिश में ले और सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes