सोया चंक्स (soya chunks recipe in Hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#AWC #AP2
सोयाबीन की सब्जी खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. सोयाबीन में बहुत मात्रा में प्रोटीन होता है. जो हमारे ईमयूनीटी को बढ़ाने का भी काम करता है. सोया चंक्स हमे बच्चों को भी जरुर खिलाना चाहिए. उनके हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है. ये एक हेलदी डिस हैं. और बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं.

सोया चंक्स (soya chunks recipe in Hindi)

#AWC #AP2
सोयाबीन की सब्जी खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. सोयाबीन में बहुत मात्रा में प्रोटीन होता है. जो हमारे ईमयूनीटी को बढ़ाने का भी काम करता है. सोया चंक्स हमे बच्चों को भी जरुर खिलाना चाहिए. उनके हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है. ये एक हेलदी डिस हैं. और बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 100 ग्रामसोयाबीन
  2. 2,3प्याज़ कटे हुए
  3. 1टमाटर कटे हुए
  4. 1/2 चम्मच हल्दीपाउडर
  5. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचचाट मसाला पाउडर
  7. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्कतानुसार तेल
  10. 1,2आलू
  11. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  12. 2 चम्मच सोमैटो सॉस

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सोयाबीन को हलका र्गम पानी में डाल कर 2 मिनट छोड़ देंगे. ईससे सोयाबीन अच्छे से फूल जाती हैं. फिर प्याज़ को भी काट लेंगे. एक कढ़ाई में तेल डाल कर र्गम कर लेंगे.

  2. 2

    फिर उसमें सोयाबीन डाल कर भून लेंगे. 1 मिनट बाद आलू भी डाल कर दोनों को गोलडन होने तक भून लेंगे.

  3. 3

    फिर उसमें कटे हुए प्याज़ और टमाटर🍅 डाल कर भून लेंगे.

  4. 4

    फिर उसमें मसाले जो उपर बताया गया है डाल कर भून लेंगे.बस चाट मसाला को छोड़ कर. सोयाबीन को मसाले के साथ अच्छे से भून लेंगे. जरूरत पड़े तो 1 गिलास पानी भी डाल कर भूनेंगे. अब लास्ट में चाट मसाला डाल देंगे. और गैस बंद कर लेंगे.

  5. 5

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि सोया चंक्स जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं और घर में सभी को बहुत ही पसंद आती हैं. और ये प्रोटीन रीच सब्जी हैं. जो हमारे शरीर के लिए एक हेलदी डिस हैं.

  6. 6

    ईसके उपर टोमेटो सॉस डाल कर गरम गरम र्सव करें. ये रोटी, पराठा या चावल दाल के साथ भी खाने में टेस्टि लगतीं हैं.

  7. 7
  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes