इंस्टेट वेज ज्वारी के अप्पे (instant veg jowari ke appe recipe in Hindo)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#AWC
#AP4
#HLR
इंस्टेंट ज्वारी के अप्पे बहुत ही हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसीपी है और बहुत जल्दी बन जाता है मैने अप्पे में बहुत सारी सब्जियों का उपयोग किया है

इंस्टेट वेज ज्वारी के अप्पे (instant veg jowari ke appe recipe in Hindo)

#AWC
#AP4
#HLR
इंस्टेंट ज्वारी के अप्पे बहुत ही हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसीपी है और बहुत जल्दी बन जाता है मैने अप्पे में बहुत सारी सब्जियों का उपयोग किया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपज्वार का आटा
  2. 1/4 कपदही
  3. 1/2 छोटा चम्मचजीरा साबुत
  4. 2 बड़े चम्मचगाजर बारीक़ कटी हुई
  5. 2 बड़े चम्मचबीटरूट
  6. 1/4 कपपत्ता गोभी
  7. 1प्याज बारीक़ कटी हुई
  8. 1 छोटा चम्मचहरी मिर्च और लहसुन का ठेचा
  9. 1/2 कपहरी धनिया पत्ती बारीक़ कटी हुए
  10. स्वादनुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    ज्वार अप्पे बनाने के लिए एक गहरे बॉउल में सभी सामग्री ज्वार का आटा,दही,गाजर, बीटरूट, प्याज,पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, हरा धनिया पत्ती, जीरा लहसुन हरी मिर्च का ठेचा और नमक को एक साथ मिला कर पानी की सहायता से घोल बना लेंगे इस घोल को को बनाने में लगभग1 कप पानी लगा है अब इसे 15 मिनट के लिए छोड़ देंगे

  2. 2

    15 मिनट बाद अप्पे के घोल में ईनोऔर थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह मिला लेंगे अप्पे बनाने के लिए घोल तैयार है

  3. 3

    गैस चालू कर अप्पे के साचे को रख कर तेल डाल देंगे प्रत्येक अप्पे के साचे में जीरा और तिल डाल दें भुने और प्रत्येक साँचे में अप्पे का घोल डाले और निचली सतह सुनहरा होने तक पका लें फिर प्रत्येक अप्पे को चम्मच की सहायता से उल्टा करके दूसरी तरफ से भी सुनहरा होने तक पका लें इसी तरह सारे अप्पे बना ले

  4. 4
  5. 5

    तैयार है स्वादिष्ट और हेल्दी वेज ज्वारी के अप्पे इसे गरमा गरम सर्व करें टॉमेटो केचप या किसी भी चटनी के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes