मैंगो मफिन्स (mango muffins recipe in Hindi)

Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747

मैंगो मफिन्स (mango muffins recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 कपआम का गुद्दा
  3. 1/2 कपपिसी चीनी
  4. 3-4 बड़े चम्मचदूध और जरूरत अनुसार
  5. 1/3 कपरिफाइंड ऑयल
  6. 1 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 1/4 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  8. 1 चुटकीनमक
  9. 2 बड़े चम्मचचैरी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े बाउल बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा,नमक,मैदा को मिला कर दो बार छान लें

  2. 2

    फिर दूसरे बर्तन में आम का गुद्दा, ऑयल, चीनी को अच्छे से मिला लें।

  3. 3

    अब मैदे वाला मिश्रण इसमे मिला लें, जरूरत अनुसार दूध मिला कर केक का मिश्रण तैयार करें, फिर उसमें सभी सूखी सामग्री अच्छे से मिला लें |

  4. 4

    अब केक मौल्ड में ऑयल लगाकर चिकना कर, केक का मिश्रण डाले, मोल्ड को आधा भरे,फिर ऊपर से चेरी डाल दे

  5. 5

    अब माइक्रोवेव में मोल्ड को रखें और ५-६ मिनट पकाये ।

  6. 6

    फिर चाकू या टूथपिक से चेक करें चिपके नही तो मैंगो मफिन्स तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747
पर

Similar Recipes