शाही सेवई कबाब विद मैंगो रबडी

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#MWC #week-1
सेवई एक ऐसी स्वीट डिश है न केवल त्योहारों पर बनती है बल्कि रोजाना कि कुकिगं में भी इसका यूज होता ही है।यह मिठी व नमकिन दोनों प्रकार से बनाई जाती है।मैनें इसी सेवई को थोडा ट्विस्ट देकर बनाया हैा

शाही सेवई कबाब विद मैंगो रबडी

#MWC #week-1
सेवई एक ऐसी स्वीट डिश है न केवल त्योहारों पर बनती है बल्कि रोजाना कि कुकिगं में भी इसका यूज होता ही है।यह मिठी व नमकिन दोनों प्रकार से बनाई जाती है।मैनें इसी सेवई को थोडा ट्विस्ट देकर बनाया हैा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
4 लोग
  1. 2 कपदूध
  2. 1आम की प्यूरी
  3. 1/4 कपब्रेडक्रम्ब
  4. 1/3 कपमिल्क पाउडर या मावा
  5. 1/4 कपचाप्ड ड्राईफ्रूट्स
  6. 2इलायची कुटी हुई
  7. मिल्कमेड या शुगर पसंदानुसार
  8. सेवईं के लिए
  9. 1 कपसेवईं
  10. 2 टी स्पूनदेसी घी
  11. 1+1/3 कप दूध
  12. 1/2 कपशुगर
  13. 3/4 कपमिल्क पाउडर या
  14. 100 ग्राममावा
  15. 1/4 कपचाप्ड ड्राईफ्रूट्स
  16. 1/2 टी स्पूनइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारी सामग्री एकत्रित कर लें।अब दूध उबालें।

  2. 2

    जब दूध उबलजाए तो उसमें से एक कप दूध निकालकर मिल्कपाउडर मिक्स करें।अब ब्रेडक्रम्ब इलायची व मिल्कपाउडर वाला दूध व ड्राइफ्रूटस एक-एक करके मिक्स करते जाए।

  3. 3

    जब दूध गाढा हो जाए तो गैस बदं कर दें।आप चाहें तो कुछ बुदें येलोफूड कलर की डाल सकते हैं।अब आम की प्यूरी बना लें व दूध ठंडा हो जाए तो मैंगो पेस्ट मिक्स कर दें।दूध को चिल्ड होने के लिए फ्रिज़ में रख दें।

  4. 4

    अब सेवई के लिए सारी सामग्री एकत्रित कर लें।अब पैन में 2 टी स्पून देसी घी डालकर भुनें।

  5. 5

    यदि आप मावा डाल रहे हैं तो पहले 1-2 मिनट तक मावा भुने व दूध के साथ डाल दें।जब सेवई गोल्डन ब्राउन हो जाए तो उसमें दूध मिक्स करें व सेवईं को पका लें।

  6. 6

    अब शुगर डालें व पकाएं। फिर ड्राईफरूट्स डाल दें।

  7. 7

    यदि मावा नहीं डाल रहे हैं तो मिल्कपाउडर लास्ट में डालें।अब सेवई में अच्छे से मिकस करें।

  8. 8

    ठडीं होने पर सेवईं को आइसक्रिम स्टिक की सहायता से कबाब की शेप दें।हमारे शाही सेवईं कबाब तैयार हैं।इसे चिल्ड रबडी के साथ सर्व करें

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes