चाकलेटपूडिगं विद ब्लूबैरी मूज़

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#GA24
#Post2
यह बहुत ही सरल व स्वादिष्ट डज़र्ट है।यह एक फ्यूजन डिश है।

चाकलेटपूडिगं विद ब्लूबैरी मूज़

#GA24
#Post2
यह बहुत ही सरल व स्वादिष्ट डज़र्ट है।यह एक फ्यूजन डिश है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 -20 मिनट
4 लोग
  1. 1/2ऐम एल मिल्क
  2. 50 ग्रामडार्ककम्पाउन्ड चॉकलेट
  3. 1/3 कप-1/2 कप मिल्कमेड या पसंदानुसार
  4. 1 कपब्लूबैरी
  5. 1बडी चम्मच कोको पाउडर
  6. 2बडी चम्मच कार्नफ्लोर
  7. 1/3 कपचीनी
  8. 1/2+1/4 कप विफ्डक्रिम
  9. 1छोटी चम्मट चोकोचिप्स
  10. 1 छोटी चम्मचसिल्वर बॉल्स
  11. 4-5मिन्ट लिव्स

कुकिंग निर्देश

15 -20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चॉकलेट पूडिगं व मूज़ बनाने की सारी सामग्री एकत्रित कर लें।अब 1/2 कप ठंडे दूध में कार्नफलोर को मिक्स करके रखें।अब दूध गर्म करें ।बोइल आते ही उसमें कोको पाउडर मिक्स करें।

  2. 2

    अब गैस को स्लो कर दें और उसमें डार्कचाकलेट ऐड करें व मैल्ट होने तक पकाएँ।अब इसमें मिल्कमेड मिक्स करें।अब जो दूध व कार्नफलोर का मिक्शचर बनाया था वो मिक्स करें व स्लो गैस पर लगातार चलाते हुए गाढा कर लें।

  3. 3

    हमारी चॉकलेट पुडिगं तैयार है।इसे तुरंत ही सर्विग गिलास या कप में सेट होने के लिए डालें व फ्रिज़ में सैट होने के लिए रखें। अब पैन में ब्लूबैरी व चीनी को पकाएँ।फिर इसमें 1/3 -1 कप पानी डालें व चाशनी की तरह गाढा कर लें। हमारा ब्लूबैरी कम्पोत तैयार है।

  4. 4

    अब क्रिम को व्हिप्ड करें। अब ब्लूबैरी के आधे मिक्शचर को व्हिप्ड क्रिम मे मिक्स करें।व बाकी के मिश्रण को छलनी से छान लें।

  5. 5

    हमारा ब्लूबैरी मूज़ तैयार है। इसे 10 मिनट फ्रिज़ में रखेगें। अब मूज़ को पाईपिन बैग में भरकर पूडिंग पर ऐपलाई करेंगे।

  6. 6

    हमारी चॉकलेट पूडिगं विद ब्लूबैरी मूज रेडि है। उपर उपर से ब्लूबैरी कम्पोत स्परेड करके इसे थोडी देर फरिज़ में सेट होने के लिए रखें।

  7. 7

    ऊपर से चोको चिप्स,सिल्वरबाल्स,व व मिन्ट लिव से गारनिश करके चिल्ड सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes