खुबानी डिलाइट

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#GoldenApron23
#W11
#Post2
खुबानी डिलाइट हैदराबाद की प्रसिद्ध स्वीट डिश है।यह खाने में स्वादिप्ट होती है।इसे अंग्रेजी में एपरिकोट कहते हैं।

खुबानी डिलाइट

3 कमैंट्स

#GoldenApron23
#W11
#Post2
खुबानी डिलाइट हैदराबाद की प्रसिद्ध स्वीट डिश है।यह खाने में स्वादिप्ट होती है।इसे अंग्रेजी में एपरिकोट कहते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3-4 लोग
  1. 200 ग्रामखुबानी
  2. 1/2 किलो +1/2 कप दूध
  3. 1/2 कपशुगर
  4. 1/3 कपफ्रेश क्रिम
  5. 1/3 कपचाप्ड डाराईफरूट्स
  6. 1/3 कपमिक्सड फरूट्स(अनार,बनेना,ग्रेप्स)या पसंदानुसार
  7. 3-4 टेबल स्पूनक्स्टर्ड पाउडर
  8. 1/4 कपमिल्कमेड
  9. 10पिसिज़ वनीला या टुटी फ्रूटी फलेवर केक
  10. 1/3 कपदूध

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले खुबानी डिलाइट बनाने की सारी सामग्री एकत्रित कर लें।अब खुबानी को रातभर पानी में भिगो के रखें।

  2. 2

    अब पैन में खुबानी को डालें 1/3 कप पानी डालें व ढककर धिमी आचँ पर 5 मिनट तक पकाएँ।अब 3-4 टेबल स्पून चीनी डालें व धिमी आचँ पर 7-8 मिनट के लिए पकाएँ।फिर मिश्रण को ठडं होने दें ।अब इस मिश्रण को मिक्सर में डालकर पेस्ट वनालें।अब जिस बर्तन में डिलाइट बनानी है उस बरतन में खुमानी के पेस्ट को सेट करें व फ्रिज़ में रखें।

  3. 3

    अब 1/2 कप ठडें दूध में कस्टर्ड पाउडर को मिक्स करें।अब 1/2 किलो दूध लें और गर्म करें।

  4. 4

    गर्म होते ही इसमें कस्टर्ड पाउडर व शुगर मिक्स करें व 2-3 मिनट के लिए पकाएँ व ठंडा कर लें।

  5. 5

    अब खुबानी के सेट हुए मिश्रण पर थोडा डाराइफरूट्स डालेंअब केक की लेयर लगादें।फिर केक को साफ्ट करने के लिए केक के उपर दूध स्परेड करें।

  6. 6

    अब कस्टर्ड स्परेड करें।फिर उसके उपर मिक्स फरूट व ड्राइफ्रूट स्परेड कर देंव खुबानी का पेस्ट स्प्रेड कर दें।।अब पुनः कस्टर्ड की लेयर लगाएँ।अब फरेश क्रिम में मिल्कमेड मिक्स करके अच्छे से फेंट लें।अब कस्टर्ड की लेयर के उपर क्रीम की लेयर स्परेड कर दें।अब ऊपर से ग्रेप्स को लगाएँ।

  7. 7

    अब डाराईफरूट्स व खुमानी का पल्प व अनारदाना से गार्निश करें व 3-4 घंटे फ्रिज़ में रखें। और चिल्ड इन्जवाई करें।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes