इन्स्ंटेट स्टीम्ड दही भल्ले (instant steamed dahi bhalle recipe in Hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#mic #week 2
यह रेसिपि बहुत ही सरल व जल्द ही बनने वाली रेसीपि है।दूसरा ये हैल्दी भी है।अगर घर में इडली बैटर बच गया है तो हम दहीभल्ले बनाकर उपयोग में ला सकते हैं।इस बचे हुए इडली के बैटर से बनी ये रेसीपि मैं शेयर कर रही हूँ।

इन्स्ंटेट स्टीम्ड दही भल्ले (instant steamed dahi bhalle recipe in Hindi)

#mic #week 2
यह रेसिपि बहुत ही सरल व जल्द ही बनने वाली रेसीपि है।दूसरा ये हैल्दी भी है।अगर घर में इडली बैटर बच गया है तो हम दहीभल्ले बनाकर उपयोग में ला सकते हैं।इस बचे हुए इडली के बैटर से बनी ये रेसीपि मैं शेयर कर रही हूँ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2-3 लोग
  1. आवश्कता अनुसार इडली या डोसे का बैटर
  2. 2-3 चम्मच बेसन
  3. 1-2बारीक कटी हरीमिर्ची
  4. 1/2 चम्मचबारीक कटा अदरक
  5. 1 चुटकीहीगं
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. स्वादनुसारनमक
  8. आवशयकतानुसारहरी चटनी
  9. आवशयकतानुसारइमली की चटनी
  10. 1 चम्मच चाट मसाला
  11. 1 चम्मचरेड चील्ली पाउडर
  12. स्वादनुसारनमक उपर से स्परिकंल करने के लिए
  13. 1-2 कपफेटी हुई दही
  14. 1 चम्मचभुना जीरा

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारी सामग्री एकत्रित कर लें।अब इडला के बैटर को 2-3 मिनट तक फेंटें।अब उसमें बेसन डालकर फेटें।यदि बैटर पतला लगे तो थोडा बेसन और डाल लें।

  2. 2

    अब हरीमिर्ची,हींगं,अदरक डालें व फेटें।फिर एक भगोने या स्टीमर में पानी गर्म करें।

  3. 3

    अब स्टील की कटोरी में तेल लगाएं या यूज़ एंड थ्रो कप या बाउल ले सकते हैं।मेरे पास इडली स्टैंड था तो मैने इडली स्टैडं के साचों मे ही बनाया है।अब इसे 10-12 मिनट स्टीम कर लें। टुथपिक या चाकु से चैक कर लें।हमारे इन्स्ंटेट स्टीम दही भल्ले रेडी हैं।अब एक बरतन या भगोने में गुनगुना पानी लें।उसमें एक चुटकी हींग,1/2 टी स्पून जीरा व थोडा सा नमक मिला दें।जब भी दही भल्ले सर्व करने हो तो 10 मिनट पहले इस पानी मे 10 मिनट के लिए रखें।

  4. 4

    अब दही को फेटें या छान लें।अब सबसे पहले जितने भल्ले सर्व करने हैं उनपर दही डालें। फिर हरी चटनी व इमली की चटनी डालें व रेडचिल्ली पाउडर,चाटमसाला, व नमक डालकर सर्व करें।

  5. 5

    हमारे इन्स्टेंट स्टीम्ड दहीभल्ले रेडी हैं।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

कमैंट्स

Similar Recipes