कच्चे आम का मिट्ठा अचार (kacche aam ka meetha achar recipe in Hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोकच्चा आम छिलकर कटा हुआ
  2. 1/2 किलोगुड
  3. 250 ग्रामचीनी
  4. 2 चम्मच सौफ
  5. 4-5सूखा लाल मिर्च
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मच हल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कटे हुए आम को धौ कर छलनी में डालकर अचछी तरह से पानी सूखा दे।

  2. 2

    फिर एक बडे बर्तन में आम को डालकर उसमे नमक और हल्दी डाल कर अच्छी तरह से मिला ले। फिर उसमे गुड और चीनी डाल कर मिला ले फिर ढककर 4-5 घंटा के लिए या फिर गुड के जलने तक छोड़ दें।

  3. 3

    जब गुड पूरी तरह से गल जाए तो एक कली से अच्छी तरह से चला ले फिर गैस पर चढा कर एक खुला आने तक लगातार चलाते रहे।

  4. 4

    फिर गैस का आच को धीमा करके ढककर 20मिनट तक पका ले। चेक कर ले ।अगर गुड और चीनी का रस गाढ़ा नहीं है तो तेज आच पर चलाते हुए थोड़ा और पका ले। रस बिलकुल सुखना भी नहीं चाहिए। फिर सौंप और मिर्च को कडाही में भुने। दरदरा पीस कर अचार में डाल दे।

  5. 5

    आम का मिट्ठा अचार आप इस तरह से बनाए। इसमें कोई तेल या घी का इस्तेमाल नहीं किया गया है। ये बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं और आप एकबार बना कर साल भर इसका मजा ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes