आम का खट्टा मीठा अचार (Aam ka khatta meetha achar recipe in Hindi)

Swati Choudhary Jha
Swati Choudhary Jha @cook_14517080

#king
आम के अचार का एक अलग जायका आजमाना है तो बनाये आम का खट्टा मीठा अचार जो बच्चों को बहुत पसंद होता है।इसे आप पूरी, पराठा, मठरी के साथ खा सकते हैं। और स्टोर करके भी साल भर तक रख सकते हैं।

आम का खट्टा मीठा अचार (Aam ka khatta meetha achar recipe in Hindi)

#king
आम के अचार का एक अलग जायका आजमाना है तो बनाये आम का खट्टा मीठा अचार जो बच्चों को बहुत पसंद होता है।इसे आप पूरी, पराठा, मठरी के साथ खा सकते हैं। और स्टोर करके भी साल भर तक रख सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामकच्चा आम,
  2. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर,
  3. 1 चम्मचसाबुत सरसो
  4. 1 चम्मचकलौंजी
  5. चुटकी हींग
  6. 1/2 चम्मचमेथी दाना
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 3 चम्मचसौंफ पाउडर
  9. 1 चम्मचगरम मसाला
  10. 150 ग्रामकिसा चीनी
  11. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आम को छीलकर छोटे-छोटे टुकडो में काट लें।इनमें नमक व हल्दी मिलाकर दो दिन के लिए रख दें।

  2. 2

    कड़ाही गरम करके सरसो, कलौंजी, सौंफ, हींग व मेथीदाना भूनकर आंच बंद कर दें। और पिस लें, अब आम के टुकड़े में मिर्च, अचार मसाला, गरम मसाला व चीनी मिलाकर अच्छी तरह से मिला दें। इसे कांच के जार में भरकर कपड़े से ढ़क दें।

  3. 3

    10-15 दिन तक रोज़ इस आचार को धूप में रखें। आम का खट्टा मीठा स्वादिष्ट आचार तैयार है । लंच या डिनर में या मठरी के साथ इस स्वादिष्ट आचार को सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swati Choudhary Jha
Swati Choudhary Jha @cook_14517080
पर

Similar Recipes