अचार आम का (Achar aam ka recipe in hindi)

Shashi Keshri
Shashi Keshri @cook_21430204
बरेली
शेयर कीजिए

सामग्री

3,4दिन
10 सर्विंग
  1. 1 किलोकच्चा आम
  2. 200 ग्रामसरसों साबुत
  3. 2-3 चम्मचमेथी
  4. 100 ग्राममोटा सौफ
  5. 50 ग्रामलाल मिर्च पाउडर
  6. 2 चम्मचअजवाइन
  7. 1 चम्मचकलौंजी
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 लीटरसरसों तेल

कुकिंग निर्देश

3,4दिन
  1. 1

    कच्चा आम को धोकर अच्छी तरह से पोंछ दें,और छोटे-छोटे टुकड़े में काट लें, इसमें नमक स्वादानुसार हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें,धूप में रख दें, मोटा सौंफ, लाल मिर्च में थी अजवाइन को मोटा पीस लें साबुत सरसो को पीस लें,धुप से ला कर इसमें सभी मसाले को अच्छी तरह से मिला लें,सरसों तेल करीब 200ग्रा०डाल कर अच्छी तरह चला लें और किसी मर्तवान में डालकर कपड़े से मुंह बांध दें और धुप पे एक घंटा ही रखें एक दो दिनों तक, फिर इसमें बाकी सारा सरसों तेल डालकर कर दे साल भर के लिऐ और ढक्कन अच्छी तरह बंद कर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shashi Keshri
Shashi Keshri @cook_21430204
पर
बरेली

कमैंट्स

Similar Recipes