आम का कम तेल का सुखोनी अचार(aam ka achar recipe in hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra

#ebook 2021
#weak4
अचार का नाम लेते ही मुँह मे पानी आ जाता है बात हो आम के अचार की फिर कहना ही क्या। छोटे बडे सभी इसके दिवाने होते है

आम का कम तेल का सुखोनी अचार(aam ka achar recipe in hindi)

2 कमैंट्स

#ebook 2021
#weak4
अचार का नाम लेते ही मुँह मे पानी आ जाता है बात हो आम के अचार की फिर कहना ही क्या। छोटे बडे सभी इसके दिवाने होते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 किलोकच्चा आम
  2. 1 चुटकीहीँग
  3. नमक स्वादानुसार
  4. 1 चम्मचहल्दी
  5. 1 चम्मचसौफ दरदरी
  6. 1 चम्मचमगरैल
  7. 1 चम्मचमेथी दाना
  8. 1 चम्मचराई
  9. 2 चम्मचकुटी लाल मिर्च
  10. सरसों का तेल अँदाज से

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आम को धोकर पोछ ले फिर उसके साइज अनुसार 4 या 6-8 पीस कर ले उसमे हीँग और नमक लगाके रख लेएक दिन पूरा धूप दिखाए आम मे नमक से पानी आ जाऐगा

  2. 2

    अगले दिन उस पानी से आम को अलग करके हल्दी लगाकर फिर धूप दिखाए फिर शाम को पानी मे मिला दे अगले दिन फिर आम को नमक के पानी से निकाल कर धूप दिखाए ये प्रक्रिया दो दिन करनी है उसके बाद इसमे मसाला दरदरा करके मिँलाए

  3. 3

    इसको फिर धूप दिखाए दो दिन धूप दिखाने के बाद इसमें तेल मिँलाए तेल बहुत नहीं भरना है आम बस पूरी तरह तेल मे लिपट जाए बाद मे जार मे डालते समय ऊपर से दो चम्मचगर्म तेल डालना है अचार को फिर दो दिन धूप और दिखाए बस हो गया चटपटा आम का अचार तैयार इसे आप साल भर तक खाने व नाश्ते मे कभी भी खा सकते हैं।

  4. 4

    और हो सके तो ओरगेनिक तेल युस करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra
पर

Top Search in

Similar Recipes