राजमा (rajma recipe in Hindi)

Tanu jain
Tanu jain @Tanu012

#kg

शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीराजमा
  2. स्वादानुसारनमक
  3. स्वादानुसारलाल मिर्च
  4. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  5. 1/4 चम्मचकाली मिर्च
  6. 1/2 चम्मचहल्दी
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. 1 चुटकीहींग
  9. 1 छोटी चम्मचराजमा मसाला
  10. 1/2 चम्मचअदरक ग्रेटेड
  11. 3-4बारीक कटे प्याज़
  12. 2-3टमाटर बारीक कटे
  13. आवश्यकतानुसार धनिया गार्निश करने क लिए
  14. आवश्यकतानुसार पानी
  15. 2-3 बड़े चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    1कटोरी राजमा कुकर में 3-4 गिलास पानी में 1 स्पून नमक डाल कर सिटी दिलाये जब उबला हो जाए गैस बंद कर दे ।

  2. 2

    एक पैन में 1 टेबल स्पून घी गर्म करे और उसमे प्याज़ डाल कर लाल कर लें और फिर टमाटर डाल कर वो भी लाल कर लें ज़ब घी छोड़ने लगे गैस स्लो कर दे और उसमे नमक, लाल मिर्च, अदरक, हल्दी, धनिया पाउडर, गर्म मसाला और हींग डाल कर स्लो फ्लेम पर मिक्स करे ।

  3. 3

    अब ऊपर से राजमा डाल कर अच्छे मिक्स करे और राजमा का पानी डाल कर एक उबला दिलाये

  4. 4

    अब कुकर में सिटी दिलाने के लिए राजमा को उबला दिलाने क
    बादशिफ्टकरऔरआवश्यकतानुसार और पानी अगर जरूरत हैं तोहनहीं तो कुकर बंद कर के 2-3 सिटी दिलाये

  5. 5

    अब राजमा तैयार हैं धनिया कटा गार्निश करें, चावल या रोटी के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tanu jain
Tanu jain @Tanu012
पर

Similar Recipes