फलाहारी थेपला(falahari thepla recipe in hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 200 ग्रामसूरन
  2. 100 ग्रामआलू
  3. 3-4हरी मिर्च
  4. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  5. 3 चमचहरा धनिया
  6. 2 चमचतिल
  7. 1/4 कपतिल थेपले के ऊपर डालने के लिए
  8. 1/2 चमचजीरा
  9. स्वाद अनुसारसेंधा नमक
  10. 1बाउल राजगीरा का आटा
  11. 1/2 कपघी

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले सूरन ओर आलू को छील कर काट ले ओर पानी से अच्छे से धो कर कूकर में दो विसल लगा कर उबले कर ले अब अदरक,हरी मिर्च और धनिया को काट ले|

  2. 2

    अब ठंडा होने के बाद उसे एक बाउल में निकाल कर उसमे अदरक,हरी मिर्च, धनिया और राजागिरे का आटा डाल दें|

  3. 3

    अब उसमे नमक ओर जीरा डाले ओर अच्छे से मिक्स करे ओर स्मूद आटा गूथ ले पानी का उपयोग मत करे|

  4. 4

    अब उसमे से एक लोया ले ओर प्लास्टिक की सीट पर ऑयल लगाकर उसके ऊपर ये लोया रखे उसके ऊपर दूसरी प्लासिट सीट रखे ओर हल्के हाथों से बेल ले|

  5. 5

    अब एक नानस्टिक तवी पर घी लगाए उसके ऊपर तिल डाले फिर ये थेपला रखे|

  6. 6

    अब थेपला के ऊपर फिर से तिल डाले ओर दोनो तरफ घी लगा कर अच्छे से स्लो फ्लेम पर पकाए|

  7. 7

    अब सर्विंग प्लेट में निकाल कर दही के साथ सर्व करे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes