दही पूरी (Dahi Puri recipe in hindi)

Mamta rastogi
Mamta rastogi @Mamoun01

दही पूरी (Dahi Puri recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 15-20गुपचुप
  2. 4-5उबले हुए आलू
  3. 2टमाटर बारीक कटे हुए 2 प्याज़ बारीक कटा हुआ
  4. 2हारी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  6. 1 चम्मचलेमन जूस
  7. 1.5 कपफ्रैश गाढ़ा दही
  8. 3-4 चम्मच या स्वादानुसार मीठी चटनी
  9. स्वादानुसारकाला नमक,लाल मिर्च पाउडर, भुना जीरा पाउडर, नमक
  10. आवश्यकतानुसार अनार के दाने और बारीक सेव ऊपर से डालने के लिए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    आलुओं को मैश करें। अब इसमें बारीक कटे हुए प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और लेमन जूस डालें।

  2. 2

    स्वादानुसार नमक, काला नमक, जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं। दही को मथनी से मथ लें और थोड़ा सा नमक और चीनी डालकर मिलाएं।

  3. 3

    अब गुपचुप को ऊपर से थोड़ा सा फोड़ कर इसमें आलू का मसाला भरें। अब फेंटा हुआ दही डालें। स्वादानुसार मीठी चटनी डालें। थोड़े मसाले (जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक) स्प्रिंकल करें।

  4. 4

    हरा धनिया, बारीक सेव और अनार के दानों से गार्निश करके तुरंत ही सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta rastogi
Mamta rastogi @Mamoun01
पर

Similar Recipes