उरद दाल के दही बड़े (Urad dal ke dahi bade recipe in hindi)

Monika's Dabha
Monika's Dabha @monika20
Grater noida
शेयर कीजिए

सामग्री

20 mins
  1. 1 कपछिलके वाली या धुली उड़द दाल 3 घंटे भीगा हुआ
  2. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 छोटा चम्मचकुटी हुई काली मिर्च
  5. आवश्यकतानुसारमीठी चटनी
  6. स्वादानुसारभुना हुआ जीरा पाउडर या दही बड़ा मसाला ऊपर से डालने के लिए
  7. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 2 टेबल स्पूनकिशमिश बारीक कटे हुए
  9. 2 टेबल स्पूनकाजू बारीक कटे हुए
  10. 2 टेबल स्पूनअदरक बारीक कटे हुए
  11. स्वादानुसारकाला नमक ऊपर से डालने के लिए
  12. 3 कपदही
  13. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  14. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर ऊपर डालने के लिए
  15. 2 बडे चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

20 mins
  1. 1

    सबसे पहले भीगी हुई उड़द की दाल से आधा छिलका अलग करके अच्छी तरह धो लें।

  2. 2

    मिक्सी में दाल को डाले और हींग और नमक डालकर पीस लें।

  3. 3

    अब दाल को एक बार में निकाल ले और अच्छी तरह फेटे ताकि इसमे हवा भर जाए लेकिन क्लॉक वाइज फेटे उल्टी तरफ से न फेटे इससे वड़ा अच्छा फूलेगा। इसमे कुटी काली मिर्च मिक्स करें।

  4. 4

    अभी प्लास्टिक की सीट पर पानी लगाकर बढ़ेगा मिश्रन रखें फैलाये और उसमें अदरक,किशमिश, काजू और हरी मिर्च डालकर भरे और दूसरी तरफ से बंद कर दें।

  5. 5

    अब इसे गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें।बड़े को पानी में डाल दे और 10 से 15 मिनट भीगने दें।

  6. 6

    दही में चीनी डालकर फेट लें ताकि चीनी अच्छी तरह घुल जाए आप चाहे तो चीनी ना डाले ऐसे भी फेट सकते हैं।

  7. 7

    दही बड़े को पानी से निकालकर निचोड़ कर दही में डाल दे।

  8. 8

    अभी प्लेट में दही बड़े को थोड़ी दही के साथ निकालें उसके ऊपर मीठी चटनी, जीरा पाउडर या दही बड़ा मसाला, लाल मिर्च पाउडर और काला नमक छिड़क कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika's Dabha
Monika's Dabha @monika20
पर
Grater noida
I love cooking.
और पढ़ें

कमैंट्स

Diwakar Mishra
Diwakar Mishra @cook_28276485
शानदार लाजवाब रेसिपी with superb images of Dahi Bade Recipe

Similar Recipes