पंचामृत (panchamrit recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामदही
  2. 1 कपदूध
  3. 1 कपमखाने
  4. 10बादाम
  5. 10काजू
  6. 1 चम्मचशहद
  7. 1 चम्मचगंगाजल
  8. 1 चम्मचदेसी घी
  9. 1 चम्मचकिशमिश
  10. 2 चम्मचनारियल घिसा हुआ या कटा हुआ
  11. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर या 24 * गुलाब जल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पंचामृत बनाने के लिए दूध को एक बड़े बाउल में निकालें उसमें डेढ़ कप दही मिलाएं दही को दूध को अच्छे से फेट ले दोनों चीजें एक दिल हो जाए

  2. 2

    पंचमेवा निकाले मखाने के दो पीस 3 पीस कर ले सारे ड्राई फ्रूट्स काट ले इलायची को महीन बारीक पाउडर बना दे

  3. 3

    फिर एक चम्मच शहद मिलाएं पांचो सामग्री को मिक्स कर दें फिर इसमें एक मुट्ठी या एक बड़ा चम्मच चीनी मिलाएं इसके बाद इसमें पंचमेवा मिलाएं मेवा अपनी इच्छा अनुसार घटा बढ़ा सकते हैं और कोई भी मेवा ले सकते हैं

  4. 4

    अव इसमें दो चम्मच गंगाजल मिलाएं ऊपर से गुलाब जल या इलायची डाले सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स करने के बाद 1 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें आपका पंचामृत तैयार है इसे भोग लगाकर ठंडा ठंडा पिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes