मलाई खीरकदम(MALAI KHEERKADAM RECIPE IN HINDI)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
पचीस पीस
  1. 1 1/2 लीटरदूध
  2. 1/2नींबू का रस
  3. 1 कटोरीशक्कर
  4. 2बूँद लाल कलर
  5. 200 ग्राम दूध पाउडर
  6. 1 कटोरीताजा ठंडी मलाई
  7. 4 चम्मचनारियल कीस
  8. 1/2 छोटी चम्मचइलायची पाउडर
  9. 1/2 कटोरीपीसी हुई शक्कर
  10. 1 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    दूध को अच्छे से उबालकर उसमें नींबू का रस डालकर दूध को फ़ाड़ लें
    पतले कपड़े में छानकर पानी डालकर अच्छे से दबाकर छैना अलग कर दें
    प्लेट में निकालकर हथेली से अच्छे से मसाला कर साफ्ट डो तैयार कर दें हथेली पर थोड़ा सा घी लगाकर छोटी छोटी गोली बनाएं

  2. 2

    दो कटोरी पानी में शक्कर, इलायची पाउडर डालकर अच्छे से उबाले
    उसमें इन गोलियों को डालकर ढककर दस मिनट तक पकाएं

  3. 3

    शक्कर को पीस लें
    दूध पाउडर में शक्कर दो चम्मच नारियल कीस ठंडी मलाई इलायची पाउडर डालकर अच्छे से हाथों से मसलकर साफ्ट डो तैयार कर ले

  4. 4

    रसगुल्ला को चाशनी से निकालकर थोड़ा सा निचोड़ लें
    व्हाइट मिश्रण से छोटी गोली लेकर चपटी करें उसमें रसगुल्ला रखें ऊपर उठाते हुए बंद कर गोल गोल कर ले
    इसी प्रकार सारे गोले तैयार कर ले
    दो चम्मच दूध पाउडर और नारियल का किस एक प्लेट में मिक्स करें

  5. 5

    यह तैयार गोले उस में रखकर ऊपर से कोट कर ले
    इसी प्रकार सारे रसकदम या खीर कदम बना ले
    मैंने इसमें से कुछ को मोदक की शेप में बनाया है

  6. 6

    बहुत ही साफ्टऔर स्वादिष्ट खीर कदम बनकर तैयार है

  7. 7

    श्री गणेश जी को भोग लगा कर प्रसाद के रूप में बाटे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

कमैंट्स

Similar Recipes