सिंपल गुजराती खिचड़ी(simple gujarati khichdi recipe in hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel

#SC #Week3
यह खिचड़ी खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है, और पौष्टिक भी होती है।

सिंपल गुजराती खिचड़ी(simple gujarati khichdi recipe in hindi)

#SC #Week3
यह खिचड़ी खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है, और पौष्टिक भी होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 से 15 मिनट
तीन से चार लोग
  1. 1 कटोरीमोटे वाले चावल
  2. 1 कटोरीहरी मूंग की दाल
  3. 4-5लौंग
  4. थोड़ी सी दालचीनी
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 2 बड़े चम्मचदेसी घी
  9. 5 कपपानी या आवश्यकतानुसार
  10. 4-5 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

10 से 15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल चावल को तीन चार बार पानी में धोकर 10 से 15 मिनट भिगोकर रख देंगे। एक चम्मच देसी घी गरम कुकर में डालकर लौंग, हींग और दालचीनी डालकर सुनहरा होने तक भूनेंगे। अब पानी, हल्दी पाउडर, और नमक डालकर उबाल लगाएंगे।

  2. 2

    अब भीगे हुए दाल चावल डालकर ऊपर से काली मिर्च पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स करेंगे और चार से पांच सिटी लगाएंगे।

  3. 3

    सीटी निकलने पर गरमा गरम खिचड़ी के ऊपर देसी घी डालकर दही या कढ़ी के साथ सर्व करेंगे।
    एकली खाने में बहुत फायदेमंद और पौष्टिक है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

Similar Recipes