स्ट्रीट स्टाइल स्पाइसी मैगी नूडल्स (Street style spicy maggi noodles recipe in hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

स्ट्रीट स्टाइल स्पाइसी मैगी नूडल्स (Street style spicy maggi noodles recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 लोग
  1. 2 पैकेट मैगी नूडल्स
  2. 1प्याज मीडियम साइज़
  3. 3हरी मिर्च बारीक कटी
  4. 1टमाटर छोटे टुकड़े में कटा
  5. 4लहसुन की कलियां छील कर बारीक कटी हुई
  6. 2 टेबल स्पूनतेल
  7. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  10. 2 पैकेट मैगी मसाला
  11. 1/2 पैकेट मैगी मैजिक मसाला
  12. 1/2 छोटी चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    प्याज को स्लाइस में काट ले, गैस ऑन करे कराही रखे ऑयल डाले अच्छे से गर्म करे अब प्याज़ स्लाइस,लहसुन और हरी मिर्च को बारीक काट कर डाल दे सोटे करे प्याज़ हल्का गोल्डन हो जाय तब टमाटर के टुकड़ों को डाल दे और 1 मिनट ढक कर उसके साफ्ट होने तक पकाएं

  2. 2

    टमाटर साफ्ट हो गया है अब सभी मसाले डाल दे और उसे भुने 1 टेबल स्पून पानी डाल कर उसे भुने,मसाले भून जाय तब जरूरत के हिसाब से पानी डाल दे और उसे उबलने दे।

  3. 3

    पानी उबलने लगे तब उसमे मैगी नूडल्स डाले और उसे पकाए।

  4. 4

    नूडल्स पक जाए और सारा पानी सुख जाय तब गैस की फ्लेम बंद करे।

  5. 5

    रेडी है स्ट्रीट स्टाइल स्पाइसी मैगी नूडल्स सर्व करे इसे गरमा गर्म।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

कमैंट्स

Similar Recipes