मावा लड्डू (mawa ladoo recipe in Hindi)

Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234
शेयर कीजिए

सामग्री

15 min
4 सर्विंग
  1. 1 कपमावा
  2. 1/2 कपपीसी चीनी या बूरा
  3. 1 छोटी चम्मचइलायची पाउडर
  4. थोड़ा साकेसर

कुकिंग निर्देश

15 min
  1. 1

    सबसे पहले मावा को कढ़ाई में डालकर भूनें।मावा को रंग ना बदलने तक सिर्फ कुछ देर भून लें। फिर केसर मिला दे

  2. 2

    मावा भुन जाने पर उसे ठंडा होने रख दे। फिर उसमें पिसी हुई चीनी या बुरा मिलाएं।

  3. 3

    अब इसमें इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिलाये।

  4. 4

    हल्का गर्म होने पर ही इसके लड्डू बांध ले।डिब्बे में भरकर रख लें जब मन करे तब खाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234
पर

Similar Recipes