फ्राइड राइस विद एग भुर्जी (fried rice with egg bhurji recipe in hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372

#hn#week1

फ्राइड राइस विद एग भुर्जी (fried rice with egg bhurji recipe in hindi)

#hn#week1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
२ लोग
  1. 2 कटोरीबचे हुए चावल
  2. 2अंडे
  3. 1बड़ा प्याज
  4. 1बड़ा टमाटर
  5. 3हरी मिर्च
  6. 2 चम्मचधनिया पत्ती कटी हुई
  7. 1/2 टी स्पूनजीरा
  8. 1/2 टी स्पूनराई
  9. 7,7करी पत्ते
  10. 1नींबू
  11. 2 चम्मचतेल
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    हमने बचे हुए चावल को मसल कर एक बाउल में निकाल लिया। और प्याज, टमाटर सभी को धोकर काट लें।

  2. 2

    एक पैन में तेल गरम करें फिर जीरा, राई करी पत्ते से तड़काएं प्याज, मिर्च, टमाटर डालकर भूनें।

  3. 3

    सब हल्के भुन जाए अंडों को तोड़कर डाल भुर्जी की तरह बना लेंगे।

  4. 4

    इसके बाद चावल को डाल कर मिला लेंगे। 2 मिनट बाद नींबू का रस और धनिया पत्ती डालकर मिला लेंगे।

  5. 5

    अब प्लेट में निकाल लेंगे, कटे प्याज, नींबू के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes