स्टफ्ड पनीर सैंडविच (stuffed paneer sandwich)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#hn #Week2
#NCW
चिल्रेंड डे के लिए मैंने ये स्टफ्ड पनीर सैंडविच बनाया है ब्राउन ब्रेड से बना ये सैंडविच खाने में टेस्टी भी है और हेल्दी भी।

स्टफ्ड पनीर सैंडविच (stuffed paneer sandwich)

#hn #Week2
#NCW
चिल्रेंड डे के लिए मैंने ये स्टफ्ड पनीर सैंडविच बनाया है ब्राउन ब्रेड से बना ये सैंडविच खाने में टेस्टी भी है और हेल्दी भी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 50 ग्रामपनीर
  2. 4स्लाइस ब्राउन ब्रेड
  3. 10छोटे आलू ब्वायल
  4. 1 छोटाप्याज
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1 टेबल स्पूनटोमाटोसॉस
  7. 1/2 टेबल स्पूनचिली सॉस
  8. 1 टेबल स्पूनमयोनिज
  9. 1 टेबल स्पूनबटर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आलू को उबाल ले, प्याज, हरी मिर्च, लहसुन को बारीक काट लें अब उसे आलू में डाल कर अच्छे से मैश करे नमक भी मिक्स करे

  2. 2

    ब्रेड के 1 स्लाइस पर मयोनिज लगाए और दूसरे पर चिली सॉस और टोमाटोसॉस मिक्स कर लगाए।

  3. 3

    पनीर को छोटे टुकड़े में काट लें, ब्रेड के एक स्लाइस पर जिसपर सॉस लगाया है उस पर आलू का मिक्सचर लगाए और ऊपर से पनीर के कटे हुए क्यूब को रखे नमक और काली मिर्च छिड़के मयोनिज लगे ब्रेड स्लाइस से कवर करे।

  4. 4

    गैस पर तवा रखे फ्लेम जरूरत के हिसाब से करे अब ब्रेड पर बटर लगा कर तवे पर सेके दूसरी साइड भी बटर लगा कर उलट पलट अच्छे से गोल्डन शेक लें।

  5. 5

    तैयार सैंडविच को प्लेट में निकाले बीच से कट करे और गरमा गर्म सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes