वेज चीज़ क्लब सैंडविच

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
चार सैंडविच
  1. 12स्लाइस ब्रेड
  2. 2उबले हुए आलू
  3. 1ककड़ी
  4. 2टमाटर
  5. आवश्यकतानुसारहरी चटनी के लिए हरा धनिया
  6. 2हरी मिर्च
  7. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा पुदीना
  8. 1नींबू का रस
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. स्वादानुसारकाली मिर्च
  11. आवश्यकता अनुसारइटालियन हर्ब्स
  12. आवश्यकतानुसारबटर
  13. आवश्यकता अनुसारहर्ब्स एंड गार्लिक मेयोनेज़
  14. आवश्यकतानुसारतंदूरी मेंयोनीज
  15. आवश्यकतानुसारटोमेटो केचप

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    आलू को उबालकर छीलकर पतले पतले स्लाइस काटे ककड़ी और टमाटर के भी पतली स्लाइस काटे
    हरा धनिया पुदीना हरी मिर्च नींबू का रस तथा नमक डालकर मिक्सर में हरी चटनी बना ले|

  2. 2

    चार ब्रेड स्लाइस पर हरी चटनी लगाएं उसके ऊपर टमाटो केचप लगाएं चार स्लाइस पर तंदूरी मेंयोनीज लगाएं चार ब्रेड स्लाइस पर हर्ब्स और गार्लिक मेयोनेज़ लगाएं|

  3. 3

    ब्रेड स्लाइस के ऊपर उबले हुए आलू स्लाइस की लेयर लगाएं इसके ऊपर काली मिर्च और हरबस डालें मोजरेला चीज़ डालें|

  4. 4

    इसी प्रकार बाकी ब्रेड स्लाइस पर टमाटर और ककड़ी की लेयर लगाएं इनके ऊपर भी मिक्स हर्ब्स और चीज़ डालें|

  5. 5

    ब्रेड स्लाइस को एक के ऊपर एक अरेंज करें दोनों तरफ से बटर लगा कर ग्रिलर में ग्रिल करें|

  6. 6

    गरमा गरम चीज़ वेज तंदूरी फ्लेवर वाले ग्रिल्ड क्लब सैंडविच को हरी चटनी या अपनी मनपसंद डिप के साथ परोसें बच्चों के ऑयल टाइम फेवरेट क्लब सैंडविच खाने में बहुत ही स्वादिष्ट बने हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes