ब्रेड पकौडा़ (Aloo bread pakoda recipe in hindi)

Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234

#ncw...
#hn #week2...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 min.
4 सर्विंग
  1. 2 कपबेसन
  2. 8ब्रेड
  3. 5आलू (उबले हुए)
  4. 2-3 टेबल स्पून हरा धनियां (बारीक कटा हुआ)
  5. 1 छोटी चम्मच अदरक पेस्ट या कद्दूकस करके ले लीजिये
  6. 1-2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  7. 1 छोटी चम्मचनमक या स्वादानुसार
  8. 1/4 छोटी चम्मचजीरा
  9. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. ¼ छोटी चम्मच से कमहल्दी पाउडर
  11. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1 छोटी चम्मचधनियां पाउडर
  13. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  14. पकौडे़ तलने के लिएतेल

कुकिंग निर्देश

20 min.
  1. 1

    बेसन को किसी बर्तन में निकाल लीजिये. इसमें आधा नमक और आधी लाल मिर्च डालकर थोडा़-थोडा़ पानी डालते हुए घोल तैयार कर लीजिए|

  2. 2

    स्टफिंग तैयार करें
    पैन गरम करें, पैन में 1 टेबल स्पून तेल डाल दीजिए. आलूओं को छील कर मैश कर लीजिए. तेल गरम होने पर इसमें जीरा, हल्दी पाउडर, हरी मिर्च और अदरक पेस्ट डाल कर मसाले को थोडा़ सा भून लीजिए. अब इसमें धनियां पाउडर, आलू, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, नमक और हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स करते हुए 2 मिनिट भून लीजिए|

  3. 3

    स्टफिंग बनकर तैयार है इसे प्लेट में निकाल लीजिए और ठंड होने दीजिए.
    कढा़ई में तेल गरम होने के लिए रख दीजिए. ब्रेड लीजिए इसके ऊपर स्टफिंग की परत बिछा दीजिए और दूसरी ब्रेड इसके ऊपर रखकर हल्का दबाव देते हुए बंद कीजिए. ब्रेड को तिकोन के आकार में दो भागों में काट लीजिए|

  4. 4

    सारी ब्रेड को इसी तरह भरकर, काट कर के तैयार कर लीजिए, ब्रेड को बेसन के घोल में लपेटिये और गरम तेल में डालिये, ब्रेड पकौड़े को पलट-पलट कर ब्राउन होने तक तलिये. प्लेट में नेपकिन पेपर बिछाइये. कढ़ाई से ब्रेड पकौडा़ निकाल कर प्लेट में रखिये. सारे ब्रेड पकौड़े इसी तरह बना कर तैयार कर लीजिये,भरवां ब्रेड पकौड़ों को आप हरे धनिये की चटनी, टमाटर सॉस या किसी के भी साथ परोस सकते हैं|

  5. 5

    सुझाव: बेसन का घोल न ज्यादा पतला हो और न अधिक गाढ़ा हो.
    पकौड़े तलते समय तेल अच्छा गरम और गैस मीडियम रखें, बहुत ही अच्छे ब्रेड स्टफ्ड पकौड़े बनकर तैयार होंगे, 8 पकौड़े बनाने के लिये|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234
पर

Similar Recipes