खजूर बर्फी (date burfi)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#ga24
आज मैंने खजूर और ड्राई फ्रूट्स की बर्फी बनाई है जो हमारे यहां पर ठंडी के समय बनाई जाती है इसमें मैंने मावा / खोया डाला है। ड्राई फ्रूट्स डाले हैं जो एनर्जी के साथ बहुत ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।

खजूर बर्फी (date burfi)

#ga24
आज मैंने खजूर और ड्राई फ्रूट्स की बर्फी बनाई है जो हमारे यहां पर ठंडी के समय बनाई जाती है इसमें मैंने मावा / खोया डाला है। ड्राई फ्रूट्स डाले हैं जो एनर्जी के साथ बहुत ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
10 से 15 servings
  1. 500ग्राम सीडलेस खजूर
  2. 100ग्राम मावा
  3. 1टेबल स्पून बादाम,1 टेबल स्पून काजू
  4. 2-2टेबल स्पून घी (आवश्यकता अनुसार)

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पेन में घी लेकर गैस पर गर्म करने रखे।

  2. 2

    अब खजूर को डालकर थोड़ी देर भुने।

  3. 3

    अब उसमें मावा डाले।अब अच्छी तरह से मिलाये।अब ड्राई फ्रूट्स डाले।

  4. 4

    थोड़ी देर मिक्स करने के बाद गॅसबन्द कर ले।अब ग्रीस की हुई थाली में निकाल कर सेट कर ले।अब रोस्ट किया हुआ नारियल कदूकस डाले।

  5. 5

    अब उसके पीस कर ले।अब एयर टाइट डिब्बे में डालकर स्टोर करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes