बिना प्याज़ लहसुन के मटर पनीर (Bina pyaz lahsun ke matar paneer recipe in hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#Win #Week6
#बिनाप्याजलहसुनमटरपनीर
आज हम ने जैन स्टाइल से मटर पनीर बनाए जिस को बनाना भी बहुत आसान है और इसे बनाने के लिए लगने वाली सामग्री भी घर में आसानी से मिल जाते है।

बिना प्याज़ लहसुन के मटर पनीर (Bina pyaz lahsun ke matar paneer recipe in hindi)

#Win #Week6
#बिनाप्याजलहसुनमटरपनीर
आज हम ने जैन स्टाइल से मटर पनीर बनाए जिस को बनाना भी बहुत आसान है और इसे बनाने के लिए लगने वाली सामग्री भी घर में आसानी से मिल जाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 2 कपहरे मटर
  2. 250 ग्रामपनीर
  3. 1 कपटोमाटोप्यूरी
  4. 8-10काजू
  5. 2हरी मिर्च
  6. 2-3लौंग
  7. 2-3हरी इलायची
  8. 1/2 छोटे चम्मच हल्दी पाउडर
  9. 1 कपक्रीम
  10. 2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 छोटी चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  12. 1/4 छोटे चम्मच गरम मसाला
  13. 2छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  14. 2 बड़े चम्मचतेल/घी

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनिट
  1. 1

    सब से पहले मटर पनीर ग्रेवी बनाने के लिए टमाटर,काजू अदरक, खसखस, खरबूजे के बीज, हरी मिर्च ले और सारे सामग्री को मिक्सर जार में डाल के अच्छे से ग्राइंड कर ले ।आप चाहो तो उबाल के भी ए ग्रेवी बना सकते हो मिनी काजू, खसखस और खरबूजे बीज को भीगोके रखे थे।

  2. 2

    अब एक पैन या कड़ाई लें और उसे गैस पर रखें और घी/तेल डाले और गरम होने दे। फिर पनीर डाल दे और हल्का फ्राई कर लें।जैसे पनीर फ्राई हो जाए पनीर निकाल के कोई प्लेट में रख दे,अब इसी तेल/घी जीरा,तेज पत्ती,काली इलायची,हरी इलायची,लौंग, दालचीनी और कुटी हुए काली मिर्च लें।और खुशबू तक भून ले।
    अब सभी खड़े मसालों को पैन में डालें।अब इसमें टमाटर और काजू का पेस्ट डालें।अब इस पेस्ट को तब तक पकाए जब तक यह तेल ना छोड़ने लगे।

  3. 3

    जैसे ही तेल मसला तेल छोर दे तब इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, नमक स्वादानुसार डाल के अच्छे से मिक्स कर चलाते हुए 2 से 3 मिनिट भून ले।
    अब इसमें क्रीम डाल दे और अच्छे से मिक्स कर दे इस टाइम गैस के फ्लेम लो रखे।
    अब इसमें फ्राई किए पनीर और उबले हुए मटर डाल दे साथ ही गरम मसाला और कसूरी मेथी दल के अच्छे मिक्स कर के ढक दे 10 मिनिट के लिए।

  4. 4

    10 मिनिट बाद गैस बंद कर दे सब्ज़ी में हरा धनिया डाल दें सब्ज़ी को एक बाउल में निकाले

  5. 5

    और बचे हुए हरे धनिये को ऊपर से डाल कर सजाएं गरमा-गरम मटर पनीर की सब्ज़ी, पराठे, नान या चपाती किसी के भी साथ सर्व करें और खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes