रवा इडली (Rava Idli recipe in Hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#jan #w3
#win #week8
रवा ईडली खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. ईडली साउथ इंडियन डिस हैं. पर अब ईसे भारत में भी लौंग बहुत पसंद से बनाते हैं और खाते है. कई शहरों में तो ये स्टीट पे भी मिलतें हैं. ये एक हेलदी नास्ता हैं. घर के सभी लौंग बहुत ही पसंद से खाते हैं.

रवा इडली (Rava Idli recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#jan #w3
#win #week8
रवा ईडली खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. ईडली साउथ इंडियन डिस हैं. पर अब ईसे भारत में भी लौंग बहुत पसंद से बनाते हैं और खाते है. कई शहरों में तो ये स्टीट पे भी मिलतें हैं. ये एक हेलदी नास्ता हैं. घर के सभी लौंग बहुत ही पसंद से खाते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीरवा
  2. 1 कटोरीदही
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चमचईनो पाउडर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक कटोरी सूजी लें और उसी कटोरी के माप से एक कटोरी दही लेना है. दही को अचछे से फेट लेंगे.

  2. 2

    एक बॉल में सूजी दही और नमक मिला देंगे. थोड़ा पानी डाल कर एक गाढ़ा बैटर तैयार कर लेंगे.

  3. 3

    बैटर को 10 मिनट ढ़क कर रख देंगे.

  4. 4

    एक कूकर में पानी डाल कर गरम होने के लिए गैस पर रख देंगे. ईडली स्टैंड के सारे खाने को तेल से ग्रीस कर लेंगे. 10 मिनट बाद सूजी के बैटर में ईनो डाल कर मिला देंगे.

  5. 5
  6. 6

    अब बैटर को ईडली स्टैंड में डाल देंगे. फिर उसे कूकर में रख देंगे और ढ़ककन लगा देंगे. बस कूकर की सिटी निकाल लेंगे.

  7. 7

    10, 15 मिनट तक स्टीम होने देंगे. उसके बाद गैस औफ कर देंगे और कूकर को ठंडा कर लेंगे.

  8. 8

    ठंडा होने के बाद चाकू की मदद से सारे ईडली को स्टैंड से निकाल लेंगे.

  9. 9

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि रवा ईडली. जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं और घर में सभी को बहुत ही पसंद आती हैं.

  10. 10

    ईसे बादाम की चटनी, या सांबर के साथ गरम गरम र्सव करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes