टमाटर का सूप (Tamatar ka soup recipe in Hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora

#VD2023
#वैलेंटाइन डे स्पेशल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
8 लोग
  1. 1 किलोलाल टमाटर
  2. 1 छोटाआलू स्टार्च के लिए
  3. 2गाजर
  4. 5लहसुन की कलियां
  5. 1/2चुकंदर
  6. 1 छोटी कटोरी चीनी
  7. 1 चम्मचसफेद नमक
  8. 1 चम्मचकाला नमक
  9. 1.1/2 चम्मच पिसी हुई कालीमिर्च
  10. 4ब्रेड क्रम की स्लाइस ब्रेड क्रम बनाने के लिए
  11. आवश्यकतानुसारब्रेड क्रम तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    टमाटर गाजर लहसुन और आलू को काटकर कुकर में डालेंगे साथ ही उसमें डेढ गिलास पानी और सफेद नमक डालकर कुकर में 4 सिटी आने तक पकाएंगे ।ठंडा करके उसे मिक्सी जार में डालेंगे और साथ ही उसमें आधा चुकंदर डालकर पीसेगे और छानकर उसका सारा पल्प निकाल लेंगे / टमाटर पल्प को दोबारा गैस पर रख कर पकायेंगे

  2. 2

    और साथ ही उसमें काला नमक और काली मिर्च डालकर 15 से 20 मिनट तक चलाते हुए पकाएंगे

  3. 3

    ब्रेड कर्म के लिए कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे ब्रेड के चार स्लाइस लेकर उसे छोटा-छोटा डाइस में काट लेंगे और गर्म तेल में लगातार चलाते हुए ब्रेड को गोल्डन होने तक तलेंगे और इसे गरमा गरम टमाटर सूप पर डालकर सर्व करेंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes