रेड वेलवेट पेस्ट्री (Red velvet pastry recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#VD2023
#वेलेंटाइन स्पेशल रेड वैलवेट पेस्ट्री
वैलेंटाइन डे के बारे में कौन नहीं जानता
सभी को पत्ता है की इसी दिन दो प्यार करने वाले अपने प्यार का इजहार करते है। चाहे वो पत्ती पत्नी हो, या दो अजनबी हो, इसी दिन वो लौंग एक दूसरे से प्रॉमिस करते है की जन्मो के लिए वो एक दूसरे के साथ ऐसे ही प्यार करते रहेंगे ।गिफ्ट्स देते है और केक कट करते है, बहार कही घूमने जाते है।
तो मैंने सोचा की क्यों न इस बार मैं भी आपको कुछ न कुछ गिफ्ट में दे दू । इसीलिए आज मैं आप सब के लिए एक बहुत ही प्यारा रेसिपी लेकर आयी हु ।

रेड वेलवेट पेस्ट्री (Red velvet pastry recipe in Hindi)

#VD2023
#वेलेंटाइन स्पेशल रेड वैलवेट पेस्ट्री
वैलेंटाइन डे के बारे में कौन नहीं जानता
सभी को पत्ता है की इसी दिन दो प्यार करने वाले अपने प्यार का इजहार करते है। चाहे वो पत्ती पत्नी हो, या दो अजनबी हो, इसी दिन वो लौंग एक दूसरे से प्रॉमिस करते है की जन्मो के लिए वो एक दूसरे के साथ ऐसे ही प्यार करते रहेंगे ।गिफ्ट्स देते है और केक कट करते है, बहार कही घूमने जाते है।
तो मैंने सोचा की क्यों न इस बार मैं भी आपको कुछ न कुछ गिफ्ट में दे दू । इसीलिए आज मैं आप सब के लिए एक बहुत ही प्यारा रेसिपी लेकर आयी हु ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2.30 mins
4 सर्विंग
  1. 100 ग्राममैदा
  2. 1/2 कपअमूल पाउडर
  3. 1/2 कपपिसी हुई चीनी
  4. 1 कप - थोड़े कम दूध
  5. 1 छोटे चम्मच सिरका
  6. 1/4 छोटे चम्मच बेकिंग सोडा
  7. 1/2 छोटे चम्मच बेकिंग पाउडर
  8. 1/4 कपरिफाइंड तेल (बिना सुगंध वाला)
  9. 1 छोटे चम्मच वनीला एसेंस
  10. आवश्यकतानुसार रेड फूड कॉलर
  11. पेस्ट्री सजावट के लिए:
  12. आवश्यकतानुसार वीप्ड क्रीम
  13. थोड़े स्पार्केल

कुकिंग निर्देश

2.30 mins
  1. 1

    सबसे पहले कंटेनर में थोड़ा सा बटर लगाकर कंटेनर को ग्रीस कर ले और फिर उसमें थोड़ा सा मैदा डालकर चारों तरह फैला दें ताकि वह तेल को पकड़ ले, चाहे तो बटर पेपर भी लगा सकते हो
    अब एक बड़ा कटोरा में हलका गरम दूध डाले ओर उसमे 1 चम्मच वेनिगर डाले और अच्छे से हलके हातो से मिलाए,और 5 मिनिट के लिए रेस्ट करने दे,अब एक छननी में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और आमूल मिल्क पाउडर को डाल दे और उसे  कटोरे में छान ले,और उसे अच्छे से मिला लें, 2 बार छान ले

  2. 2

    अब दूध वाली कटोरी मे चीनी, वनीला एसेंस,तेल, रेड फूड कलर मिला ले हलके हाथो से,अब इसमें सारे सूखे मिश्रण को डाल दे और अच्छे से मिला ले,अब इसमें स्ट्रॉबेरी क्रश डाले अच्छे से मिक्स कर ले चाहे तो आप ताजा स्ट्रॉबेरी कट कर के डाल सकते हो।
    फिर उसे कंटेनर में डाल दे और  कंटेनर को हल्के हाथों से पटके ताकि उसके अंदर का गैस निकल जाये,फिर उसके अंदर कंटेनर को रख दें और कढ़ाई को अच्छे से ढक दें और मध्यम आंच पर केक को 30 से 40 मिनट तक पकाएं।

  3. 3

    अब किसी दूसरे कटोरे में क्रीम को डाल दे और  7 से 10 मिनट तक बीट करें और हमारी क्रीम बनकर तैयार हो जाएगी,अब वनीला स्पोंज को चाकू से 2 भाग में काट दे।
    अब एक बाउल में थोड़ा सा चीनी और पानी डालकर उसका सिरफ तैयार कर लेफिर चीनी पानी को दोनों लेयर पर लगा दे,
    अच्छे से क्रीम लगा दे और उसे 10 मिनट के लिए फ्रिज में रख दे,
    10 मिनिट पेस्ट्री को निकाल के अपने मन पसन्द डिजाइन से सजाए,और फ्रिज में सेट होने के लिए रख दे,

  4. 4

    बस हमारे टेस्टी यम्मी वेलेंटाइन स्पेशल रेड वेलवेट पेस्ट्री तैयार है।

  5. 5

    और ए पेस्ट्री मैंने हमारे फेसबुक हिंदी पेज पे लाइव सेशन में बना ये थे ।

  6. 6

    आप लौंग चाहो तो वहा भी देख सकते हो वहा फुल रेसीपी टिप्स के साथ के बनाए गई है।
    सो आप ज्वाइन किजिए फेसबुक हिंदी पेज पे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
cooking my passion ❤️🧿https://www.instagram.com/madhukitchen_hub?igsh=OW00dXByNGY0bmM2
और पढ़ें

Similar Recipes