टमाटर की डोसा वाली चटनी (Tamatar ki dosa wali chutney recipe in Hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3टमाटर
  2. 7-8लहसुन
  3. 4-5सूखी लाल मिर्च
  4. 1प्याज चौकोर पीस में काट कर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. छौक के लिए-
  7. 2 चमच सरसों का तेल
  8. 1 चमचसरसों का दाना
  9. 1 चमचउड़द दाल
  10. 1 चमचकश्मीरी लाल मिर्च
  11. 2 चमचमूंगफली का दाना
  12. 2 चमचचना दाल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    टमाटर को चाकू से चीरा लगाकर रखे फिर एक बर्तन में पानी डाल कर उसमे टमाटर, लहसुन, प्याज और सूखी लाल मिर्च को डालकर 5मिनट उबाल ले फिर ठंडा होने के लिए छोड़ दें ।

  2. 2

    चना दाल और मूंगफली को ड्राई रोसट कर ले। टमाटर का छिलका उतार कर एक जार में डालकर उसमे लहसुन, प्याज, लाल मिर्च, चना दाल और मूंगफली डालकर नमक डालकर पीस लें।

  3. 3

    एक कडाही मे तेल डालकर गर्म कर ले फिर उसमे सरसों का दाना डालकर चटकने दे फिर उड़द दाल डालकर कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डाल कर मिला ले फिर पीसा हुआ टमाटर डालकर अच्छी तरह से मिला ले फिर दो मिनट घीमी आच पर चलाते हुए थोड़ा सा भुने और फिर गैस बंद कर ले

  4. 4

    किसी भी पराठा के साथ खायें या चीला के साथ खायें। बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes