लौकी के लड्डू

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#GoldenApron23#W22
#लौकी+दूध
लौकी को घिया, दूधी , बॉटल गार्ड के नाम से भी जाना जाता है, लौकी एक हरी सब्जी है जो कि विटामिन बी और सी, और अन्य पोषक तत्वों का बेहतर स्रोत है , लेकिन लौकी की सब्जी बहुत कम लौंग पसंद करते हैं , बच्चे तो बिलकुल भी नहीं । आमतौर पर लौंग लौकी का हलवा , बर्फी , आदि पसंद करते है । आज मै लौकी के स्वादिष्ट लड्डू की रेसिपी शेयर कर रही हूं।

लौकी के लड्डू

#GoldenApron23#W22
#लौकी+दूध
लौकी को घिया, दूधी , बॉटल गार्ड के नाम से भी जाना जाता है, लौकी एक हरी सब्जी है जो कि विटामिन बी और सी, और अन्य पोषक तत्वों का बेहतर स्रोत है , लेकिन लौकी की सब्जी बहुत कम लौंग पसंद करते हैं , बच्चे तो बिलकुल भी नहीं । आमतौर पर लौंग लौकी का हलवा , बर्फी , आदि पसंद करते है । आज मै लौकी के स्वादिष्ट लड्डू की रेसिपी शेयर कर रही हूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट्स
4 - 5 लोगों के लिए
  1. 500 ग्रामकद्दूकस की हुई लौकी
  2. 2 कपफुल क्रीम दूध
  3. 1 कपमिल्क पाउडर
  4. 2 टेबल स्पूनगरी का पाउडर
  5. 1 कपचीनी या स्वादानुसार
  6. 1 टेबल स्पूनचिरौंजी
  7. 1 टेबल स्पूनबादाम कटे हुए
  8. 2 टी स्पूनपिस्ते की हवाइयां
  9. 1 टेबल स्पूनकाजू कटे हुए
  10. 2 टेबल स्पूनखरबूजे के बीज
  11. चुटकीभर खाने वाला हरा रंग
  12. 1 टेबल स्पूनघी
  13. 1 टी स्पूनइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले लौकी को छीलकर बीच से बीजे व गूदे को निकालकर, धोकर कद्दूकस कर ले,फिर एक कपड़े में कद्दूकस की हुई लौकी को थोड़ी देर टांग दें जिससे कि इसका सारा पानी निकल जाए ।

  2. 2
  3. 3

    अब एक कड़ाही में घी डालें और गरम करें,फिर इसमें लौकी डालें और मध्यम आंच पर भूनें,जब लौकी खूब भुन जाए तो इसमें 2 कप फुल क्रीम मिल्क डालें और इसे गाढ़ा होने तक पकाएं फिर इसमें कोकोनट पाउडर मिलाएं, मिल्क पाउडर को थोड़े से दूध में घोलकर डालें और फिर थोड़ी देर भूनें, फिर चीनी डालें,थोड़ा हरा फूड कलर मिलाएं इलायची पाउडर, व कटे मेवे डालें,और गैस बंद कर दें ।

  4. 4
  5. 5
  6. 6

    जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तो हथेलियों को घी से थोड़ा चिकना करके गोल गोल लड्डू बनाएं गरी के पाउडर व ड्राई फ्रूट्स से सजाकर सर्विंग प्लेट में रखें,और स्वादिष्ट व हेल्दी लौकी के लड्डू सर्व करें ।

  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes