मोहब्बत का शरबत (Mohabbat Ka Sharbat)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#AP #Week4
गर्मी ने अपनी दस्तक दे दी है ऐसे में हम सभी तरोताजा होने के लिए तरह-तरह के जूस और शरबत बनाते हैं. गर्मी से निजात पाने के लिए आज मैंने मोहब्बत का शरबत बनाया है. यह दूध और तरबूज से बनाया जाता है और ये दोनों ही खाद्य पदार्थ हमारे लिए सेहतमंद है.यह शरबत अपने नाम के ही अनुरूप सुंदर, स्वादिष्ट और शीतल होता है तो चलिए पीते हैं -
चलो अब तपती गर्मी से हम दो-दो हाथ कर लें l
साथ बैठकर मोहब्बत के शरबत के कुछ घूंट भर ले ll

मोहब्बत का शरबत (Mohabbat Ka Sharbat)

#AP #Week4
गर्मी ने अपनी दस्तक दे दी है ऐसे में हम सभी तरोताजा होने के लिए तरह-तरह के जूस और शरबत बनाते हैं. गर्मी से निजात पाने के लिए आज मैंने मोहब्बत का शरबत बनाया है. यह दूध और तरबूज से बनाया जाता है और ये दोनों ही खाद्य पदार्थ हमारे लिए सेहतमंद है.यह शरबत अपने नाम के ही अनुरूप सुंदर, स्वादिष्ट और शीतल होता है तो चलिए पीते हैं -
चलो अब तपती गर्मी से हम दो-दो हाथ कर लें l
साथ बैठकर मोहब्बत के शरबत के कुछ घूंट भर ले ll

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2गिलास फुल क्रीम दूध
  2. 1+1/2 कप तरबूज (कटा हुआ)
  3. 4छोटे चम्मच तरबूज छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  4. 4 चम्मचचीनी
  5. 4 चम्मचरूह अफजा
  6. कुछपुदीने की पत्तियां

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम शरबत बनाने के लिए तरबूज को अच्छी तरह धोकर काट ले.

  2. 2

    तरबूज को टुकड़ों में काट ले और आइस क्यूब निकाल ले. कुछ तरबूज के टुकड़े को शरबत के ऊपर सर्व करने के लिए एकदम छोटे पीस में काट लें.

  3. 3

    अब मिक्सर जार मे तरबूज के पीस,आइस क्यूब और दूध डालें

  4. 4

    अब चीनी और रूह अफजा डालकर अच्छे से ब्लेंड कर ले.

  5. 5

    अब हम एक बर्तन पर छलनी रखेंगे और उसमें जूस डाल कर छान लेंगे,ऐसा करने से तरबूज के बीज अलग हो जाएंगे.

  6. 6

    अब शरबत में कटे हुए तरबूज के टुकड़े डालकर मिलाएं और सर्विंग गिलास में भरें.

  7. 7

    अगर चाहे तो कुछ पुदीने की पत्तियां भी साइड में लगाएं.

  8. 8

    शीतलता प्रदान करने वाला मोहब्बत का शरबत तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (114)

Similar Recipes