सूखी भेल

_Salma07
_Salma07 @_salma07_

#MAY W4
#STREET FOOD

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. मुरमुरा एक बौल
  2. 2टमाटर
  3. 1प्याज
  4. 2 चम्मचमूगफलि
  5. 2 चम्मचभूने हुए चने
  6. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 2 चम्मचभेल मासाला
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 5हरी मिर्च
  11. हरी धनिया और पुदीना
  12. 2 चम्मचचाट मसाला
  13. 2नींबू का रस
  14. भेल मासाला के लिए
  15. आधि कटोरि भूना चना
  16. 1 चम्मचसाबूत जीरा
  17. 1 चम्मचसाबूत धनिया
  18. हींग एक पिनच
  19. हरी धनिया और पुदीना या फिर हरी चटनी
  20. 1/2 चम्मचकाला नमक
  21. बारीक सेव जरूरत अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मुरमुरा को डरइ रोसट करले

  2. 2

    टमाटर,प्याज,हरी मिर्च को काट ले

  3. 3

    पैन मे तेल डालकर गरम होने के बाद लाल मिर्च पाउडर,हल्दी पाउडर और नमक डालकर फरइ होने दे फिर उसमे मूंगफली और चने डालकर फरइ कर ले

  4. 4

    जार में चने,जीरा, धनिया, हींग, काला नमक, चाट मसाला, और हरी चटनी डालकर पाउडर बनालें

  5. 5

    पाराद मे डरइ रोसट करे हुए मुरमुरे, टमाटर, प्याज,हरी मिर्च, भेल मासाला,हरी धनिया और पुदीना, हरी मिर्च,सेव,फरइ करि हुइ मूगफलि और चने डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले

  6. 6

    सूखी भेल को सर्व करें और एनजाय करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

कमैंट्स

Similar Recipes