इनस्टेनट ब्रेड रस मलाई

_Salma07
_Salma07 @_salma07_

#MAY W4
#STREET FOOD

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 लीटरदूध
  2. ब्रेड 5सलाइस
  3. डरइ फ्रूटस जरूरत अनुसार
  4. 2 चम्मचकाजू पावडर
  5. 2 चम्मचकस्टरड पावडर
  6. चीनी स्वादानुसार
  7. 1/2 चम्मचइलायची पावडर
  8. 3 चम्मचमिल्क मेड़
  9. केसर के धागे जरूरत अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दूध को गरम कर ले

  2. 2

    तंडे दूध मे कसटड पावडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले

  3. 3

    काजू को दरदरा पिस ले

  4. 4

    पैन मे एक कप दूध डालकर उबाल आने दे उसके बाद उसमे पीस कर रखा हुआ काजू और मिल्क मेड़ डालकर गडा होने तक पकाए

  5. 5

    ब्रेड के सलाइस के किनारे काट कर निकाल ले और काजू की रबड़ी जो बना कर रखि है उसे ब्रेड पर लगा ले और दूसरे बरेड से कवर करले

  6. 6

    बचे हुए दूध को गैस पर रकदे और उबाल आने दे फिर उसमे केसर के धागे और चीनी,इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले और 10मिनटों के लिए पकने दे
    10मिनटों बाद कसटड का घोल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले और 5से 7मिनटों के लिए धिमि गैस पर पकने दे

  7. 7

    गैस बन्द कर ले और तंडा होने दे

  8. 8

    ब्रेड को काट ले

  9. 9

    प्लेट मे ब्रेड के सलाइस रक कर कसटड का मिश्रन डालकर डरइ फ्रूटस से गारनिश कर ले और 1घंटे के लिए तंडा होने फ्रिज में रख दे

  10. 10

    तंडा होने के बाद सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

Similar Recipes