स्वीट काॅर्न बूंदी चाट

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#Theme_October_ Special
#OCT
#स्वीट_काॅर्न
#हरा धनिया
मैंने शाम की छोटी-छोटी भूख में बच्चों के लिए झटपट चटपटी स्वीट काॅर्न बूंदी बनाई हैं, इसे बनाने में समय भी कम लगता है, और खाने में भी बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

स्वीट काॅर्न बूंदी चाट

#Theme_October_ Special
#OCT
#स्वीट_काॅर्न
#हरा धनिया
मैंने शाम की छोटी-छोटी भूख में बच्चों के लिए झटपट चटपटी स्वीट काॅर्न बूंदी बनाई हैं, इसे बनाने में समय भी कम लगता है, और खाने में भी बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
४ लोगों के लिए
  1. 1 कपउबले हुए स्वीट काॅर्न
  2. 1/2 कपमसाला बूंदी
  3. 1/2कप‌ बारीक खमन सेव
  4. 1/4कप‌ बारीक कटा प्याज
  5. 1/4 कपबारीक कटा टमाटर
  6. 1कटी हरी मिर्च
  7. 1/2नींबू
  8. नमक स्वादानुसार
  9. 1 चम्मचचाट मसाला
  10. 2 टेबल स्पूनशैजवान साॅस
  11. 1पैकेट मैगी मसाला
  12. 2 टेबल स्पूनकटी धनिया पत्ती।

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम स्वीट काॅर्न को उबाल कर उसके दाने निकाल लेंगे, ओर सब्जियों को कट करेंगे।

  2. 2

    अब बाउल में स्वीट काॅर्न, कटी सब्जियां डालकर मिक्स करेंगे।

  3. 3

    उसके बाद नमक, मसाले व शैजवान साॅस डालकर मिक्स करेंगे।

  4. 4

    अब मैगी मसाला डालकर मिक्स करेंगे।

  5. 5

    फिर नींबू रस, बूंदी, डालेंगे।

  6. 6

    फिर बारीक खमन सेव व कटी धनिया पत्ती डालकर मिक्स करेंगे। लीजिए हमारा स्वादिष्ट व चटपटा स्वीट काॅर्न बूंदी चाट बनकर तैयार हैं।

  7. 7

    तैयार चाट को प्लेट में निकाल कर ऊपर से कटी धनिया पत्ती डालकर गरमा गरम चाय के साथ सर्व करें।

  8. 8

    आप भी स्वादिष्ट चाट का आनन्द लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes